Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Aug-2024

लाडली बहना योजना बंद .. सीएम ने क्यों कही ये बात? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद बहुत सारे लोग बोल रहे थे कि लाडली बहना योजना बंद हो चुकी है हमारी योजना बंद नहीं होगी. धार गणपति घाट पर तीन वाहनों में भीषण आग... राऊ- खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर रात करीब 1:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां टक्‍कर के बाद तीन वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। गणपति घाट पर अलग-अलग हादसों में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है। भोपाल में 3.4 इंच बारिश भदभदा केरवा कलियासोत के गेट खुले भोपाल। शहर में गुरुवार रात से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश की वजह से शहर के सभी जलाशय पानी से लबालब हो गए हैं। इसके चलते शुक्रवार सुबह सबसे पहले 9.15 बजे भदभदा डैम का पहला गेट खोला गया। इसके तुरंत बाद 9.30 बजे भदभदा डैम का दूसरा गेट खोल गया। इसके आधे घंटे बाद डैम का तीसरा गेट खोला गया। कुछ देर बाद चौथा गेट खोला गया। मध्य प्रदेश की सभी 3600 शराब दुकानों की जियो टैगिंग आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित हो रहीं 3600 शराब दुकानों की जियो टैगिंग कराई जाएगी। इससे इन सभी दुकानों की लोकेशन गूगल पर आसानी से मिल सकेगी। इससे आबकारी विभाग और लाइसेंसी ठेकेदारों को भी फायदा होगा। इंदिरा गांधी अस्पताल में गिरी फाल सीलिंग जनहानि नहीं इंदिरा गांधी गैस राहत अस्पताल की ओपीडी वार्ड की फाल सीलिंग गिरने का मामला सामने आया है। उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ी घटना टल गई है। यह वही कमरा है जहां पर पर्चा बनवाने के बाद मरीज सबसे पहले पहुंचते हैं। इससे पहले हमीदि‍या अस्‍पताल में तीन बार यह घटना हो चुकी है। केदारनाथ में दस श्रद्धालु अभी भी फंसे सिंधिया ने की बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केदारनाथ में बादल फटने के कारण फंसे हुए अपने लोकसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं से संपर्क किया और उनकी स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से संपर्क बनाए रखा और श्रद्धालुओं से कहा कि वे चिंता न करें सभी को सुरक्षित नीचे लाया जाएगा। आबकारी विभाग की कार्रवाई लाखों की अवैध शराब जब्त दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब माफियाओं के द्वारा लखनपुर गांव की पहाड़ी पर कमरे बनाकर वहां से अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था। गुरुवार रात आबकारी विभाग ने जानकारी लगने पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की शराब पकड़ी और आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एमपी के पचमढ़ी में नागद्वारी यात्रा शुरू मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज से नागद्वारी यात्रा की शुरुआत हो गई है. पचमढ़ी में नागद्वारी मंदिर साल में महज 10 दिनों के लिए खुलता है. 10 दिन चलने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु नागराज के दर्शन के लिए आते हैं. इस बार इन 10 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले तोहफा मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार 10 लाख से ज्यादा अपने सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले तोहफा देने जा रही है। इन कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरिअर का भुगतान जल्द ही किया जा सकता है। इस भुगतान को लेकर इससे पूर्व ही 3 अलग अलग किस्तों में दिए जाने का निर्देश दिया गया था। सीएम आज लेंगे विभागों की बैठक सीएम मोहन यादव शुक्रवार सुबह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12:15 बजे उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 10:15 में भोपाल-रीवा-भोपाल के मध्य नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।