Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Aug-2024

जिले के वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित चंदोरी कांड देह व्यापार के मामले का करीब ११ वर्ष बाद गुरूवार को विशेष न्यायाधीश एस्ट्रोसिटी एक्ट श्री के.एस बारिया की न्यायालय में फैसला सुनाया गया है। जिसमें इस मामले में ११ आरोपितों में ६ को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित व ४ को दोषमुक्त किया गया है। चंदोरी कांड का फैसला आने की जानकारी लोगों को मिलते ही न्यायालय में भी फैसला जानने के लिये अच्छी खासी भीड़ रही है। इस मामले में लिप्त दो पुलिसकर्मियों को भी सजा हुई है। जिसमें मेखराम श्रीनील व निखिलेश ठाकुर शामिल है। इसके अलावा अन्य आरोपियों में कमलेश उर्फ वित्तु बाबा राजुल कोटांगले लक्ष्मी उर्फ शीतल मनोज परस्ते शामिल है। इस मामले में अभी भी एक महिला आरोपित फरार है। सभी ६ आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। क्या हो जब बच्चो की बुनियादी शिक्षा देने वाले शिक्षक खुद शराब और गांजे के नशे में धुत होकर स्कूल आते हो कोई संदेह नही की बच्चो के भविष्य का बेड़ा गर्क ही होगा। खैरलांजी जनपद क्षेत्र के ग्राम नोनसा प्राथमिक शाला में पदस्थ दो शिक्षकों का ऐसा भौकाल है कि इनके खिलाफ ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों ने शिकायत की है कि नशे में धुत होकर लापरवाह शिक्षक बच्चो के भविष्य को बर्बाद कर रहे है जिन पर कड़ी कार्यवाही करके उन्हें हटाने की मांग की गई है। आरोप है कि दोनों शिक्षक आपस मे ही वाद विवाद करते रहते है गांजा फाँकते है मोबाइल में व्यस्त रहते है और अपनी मनमर्जी से कभी भी बच्चो की छुट्टी करके चले जाते है शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जांच टीम बनाकर मामले की जांच करने और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही का भरोसा जताया है। मुख्यालय से निकट ग्राम कोसमी के वार्ड नंबर १० में रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिज में लगातार पानी भरे रहने एवं बड़े.बड़े गड्ढे होने के कारण रह वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर रहवासियों ने गुरुवार को परसवाड़ा विधायक मधु भगत को फोन पर संपर्क कर मौके स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण करने की बात कही तभी तत्काल विधायक मोटरसाइकिल से वार्ड नंबर १० कोसमी अंडर बाईपास के निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने रहवासियों की समस्याओं को सुना और पाया कि जल भराव की जो समस्या अंडर ब्रिज में बनी हुई है। इसमें रेलवे की लापरवाही है और उन्होंने सही निकासी की व्यवस्था अंडर बाईपास में नहीं कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल विधायक मधु भगत ग्राम कोसमी के निवासियों के साथ रेलवे के स्टेशन मास्टर को इस समस्या से ज्ञापन देकर अवगत कराने हेतु रेलवे स्टेशन बालाघाट पहुंचे। बालाघाट नगर पालिका की परिषद की बैठक गुरूवार को काफी लंबे समय के बाद गहमागहमी के बीच आयोजित हुई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत किये गये आवास में गड़बड़ी होने का पार्षदों ने मुद्दा उठाया। जिसमें वार्ड नंबर १७ की पार्षद श्रीमती श्वेता सौरभ जैन ने परिषद में जानकारी दी कि उनके वार्ड में एक व्यक्ति मृत हो गया है जिसके नाम से आवास योजना स्वीकृत हो गई और करीब दो लाख रूपये राशि भी मिल गई है। जियो टैकिंग के समय फोटो मृतक के भाई द्वारा खिंचवाया गया है। इसी तरह वार्ड नंबर ३१ के पार्षद कमलेश पांचे ने कहा कि आवास योजना में एक व्यक्ति का नाम वार्ड नंबर ३१ से स्वीकृत हुआ है और वह वार्ड नंबर १३ में मकान बना रहा है। इस तरह अन्य पार्षदों द्वारा भी उनके वार्ड में गड़बड़ी किये जाने की परिषद में जानकारी दी। लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम करीब १० से १२ मवेशी रेलवे पुल में माल गाड़ी की चपेट में आ गए जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई इससे पहले भी कई बार ट्रेन की चपेट मे आने से मवेशी मारे गए थे। जिसको लेकर लामता पंचायत द्वारा पशु मालिको को हिदायत दी गई थी वह अपने मवेशियो को आवारा चरने के लिए न छोड़े पर पशु मालिक को इससे कोई मतलब नही है। शहर मु यालय स्थित वार्ड नंबर १५ गौली मोहल्ला में बुधवार की रात करीब ११ बजे मवेशी बांधने का तबेला लगातार हो रही बारिश से भवन जर्जर होने से भरभराकर गिर गया। जिसमें दबने से दो गाय की मौके पर ही मौत हो गई व दो मवेशी घायल हो गये। जिसकी सूचना तबेला मालिक कार्तिक फूलसूंगे ने कोतवाली व राजस्व विभाग को दी गई। जिससे पटवारी व वेटनरी डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे थे जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। बालाघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत मोरिया में सामान्य सभा की बैठक के दौरान पंच सरपंच ने सचिव पर बिना प्रस्ताव पारित कराए फर्जी बिल लगाने का आरोप लगाया गया है बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मोरिया में सामान्य सभा की बैठक रखा गया था जिसमे सरपंच उपसरपंच पंच के द्वारा सचिव से जानकारी मागी गई परंतु सचिव द्वारा जानकारी नही देने पर पंच उपसरपंच द्वारा पंचायत में खरीदी की गई सामग्री एवम अन्य वस्तु के खरीदी एवम दुरुस्ती के फर्जी बिल लगाने का आरोप लगाया गया है सचिव ने बताया की सामान्य सभा के बैठक में लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए बताया गया की सभी बिल प्रस्ताव के अनुसार ही लगाए गए हैकोई फर्जी बिल नही है सरपंच उपसरपंच एवम पंचों के द्वारा कराया जावे जांच में सब सामने आ जाएगा ।