Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Aug-2024

टीवी- मोबाइल चलाने से रोका मां-बाप के खिलाफ FIR दर्ज़ मध्य प्रदेश के इंदौर में माता- पिता के खिलाफ दो बच्चों ने FIR दर्ज करवाई है। बच्चों ने बताया कि उनके पेरेंट्स टीवी देखने और मोबाइल चलाने को लेकर हर वक्त उनको डांटते रहते हैं। इसके अलावा उनके साथ मारपीट भी करते हैं। पुलिस ने पेरेंट्स के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पेरेंट्स ने इस मामले में हाई कोर्ट से गुहार लगाई हैं। जिंदा सांप को डिब्बे में बंद करके हॉस्पिटल पहुंचा शख्स मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जिंदा सांप को डिब्बे में बंद करके हॉस्पिटल पहुंच गया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। शख्स ने डॉक्टर को बताया कि इसी सांप ने उसको काटा है इसलिए वह उसको साथ लेकर आया है। डॉक्टर ने तत्काल मरीज का उपचार शुरू करवाया। एमपी में जुलाई में 7साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश इस सीजन जुलाई में मध्यप्रदेश में मानसून खूब बरसा। जुलाई के 31 दिन में 14.27 इंच बारिश हुई। यह कोटे से 1.78 इंच ज्यादा है। यानी 14% ज्यादा पानी गिर गया। 7 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ जब जुलाई में इतना पानी गिरा है। भोपाल और जबलपुर में सामान्य से 5 इंच ज्यादा बारिश हुयी है. जुलाई में बरगी समेत कई बांधों के गेट खोलना पड़े। श्योपुर सागर टीकमगढ़ में बाढ़ के हालात बने है। MP के 5 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा राज्य सरकार ने पांच लाख नेशनल पेंशन स्कीम धारक (एनपीएस) अफसरों और कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाभों में बढ़ोतरी कर दी है। इक्विटी सीमा 15 से बढ़ाकर 25 से 50% और फंड मैनेजर 3 से 12 कर दिए हैं। इसका सीधा फायदा कर्मचारी को रिटायरमेंट पर मिलेगे। रिटायरमेंट पर अब पेंशन और अन्य लाभ डेढ़ गुना तक ​मिलेंगे। SDM ने छुए शिकायत लेकर पहुंची महिला के पैर छिंदवाड़ा एसडीएम कार्यालय में उस वक्त सब चौंक गए जब एसडीएम सुधीर जैन ने एक महिला के पैर छू लिए। महिला शिकायत लेकर पहुंची थी। मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत सिमरिया से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला उनसे मुलाकात करने चेम्बर में पहुंची तो एसडीएम ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बैठाया उन्हें पानी पिलवाया इसके बाद उनकी भी समस्या सुनी। राकेश सिंह का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश ने मंत्री के नाम की फर्जी आईडी बना ली और लोगों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की। कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है साइबर पुलिस ने इस संबंध में फेसबुक से जल्द जानकारी उपलब्ध कराने का पत्र भेज दिया है। करोंद तक पहुंचेगी मेट्रो बनेगा थ्री टियर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम करोंद चौराहे पर अब मेट्रो स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ फ्लाईओवर और छह लेन सड़क की योजना को तेजी से अमल में लाया जा रहा है। सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद चौराहे पर मेट्रो स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा - करोंद को भोपाल के उपनगर के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। बुधनी मिडघाट रेल खंड पर घायल तीसरे बाघ शावक की भी मौत बुधनी मिडघाट रेलवे लाइन के पास ट्रेन दुर्घटना में घायल तीसरे बाघ शासक की भी बुधवार सुबह मौत हो गई। एक दिन पहले दूसरे शावक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों ही शावक पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं खां पा रहे थे। इन शावकों को विशेष ट्रेन से भोपाल लाया गया था। नेताओं को जूतों की माला... प्राचार्य का ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक प्राचार्य का ट्रांसफर रोके जाने के बाद स्टूडेंट्स ने दूल्हे की तरह घोड़े पर घुमाया था. अब एक कथित ऑडियो को लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. कथित ऑडियो में कहा जा रहा एक बार फिर देश पर अंग्रेजों का राज होना चाहिए नेताओं को जूते की माला पहनाया जाए. लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार 1 अगस्त को एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देंगे। उनके खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 250-250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए से अलग होगी।