Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Jul-2024

पहले आओ पहले पाओ की खास पहल शूरू स्कूल की पुस्तकें और ड्रेस ऊंचे दामों पर विक्रय करने वाले स्कूल पर रतलाम प्रशासन ने कार्रवाई की है. रतलाम जिला प्रशासन जब्त की गई एक करोड़ 14 लाख रुपये की ड्रेस और पाठ्य सामग्री को एक तिहाई दामों पर उपलब्ध करा रही हैं. ये सौगात पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दी जा रही है. रसोई गैस सब्सिडी को लेकर सरकार का स्पष्टीकरण खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लाड़ली बहनों को मिलने वाली सब्सिडी को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना में शामिल जिन महिलाओं के नाम पर पहले से रसोई गैस कनेक्शन हैं सिर्फ उन्हें ही 388 रुपए की सब्सिडी मिलेगी और उन्हें रसोई गैस सिलेंडर के लिए 450 देने होंगे। भोपाल की 7 इंदौर की 17 लाइब्रेरी-कोचिंग सील दिल्ली की IAS एकेडमी के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्यप्रदेश में भी कोचिंग संस्थानों पर सख्ती शुरू हो गई है। भोपाल में बेसमेंट में चल रहीं 7 कोचिंग और दफ्तरों को सील कर दिया गया। वहीं इंदौर में 17 संस्थानों पर कार्रवाई की गई हैं. संसद में अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह अनुराग ठाकुर के जाति जनगणना वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा - बीजेपी सांसद से ऐसी उम्मीद नहीं थी. न ही प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद थी कि वो इस बात का समर्थन करेंगे. लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा था जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वो जातीय गणना की मांग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में 56 मदरसों पर बड़ी कार्रवाई मध्य प्रदेश में 56 मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल यहां एक ही जिले के 56 मदरसों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है। राज्य के स्कूल मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने मदरसों को मान्यता दी अनुदान दिया लेकिन मदरसों के कामकाज के विसंगतियां थीं इस कारण उन्हें बंद किया गया। इंदौर के 8 हजार करोड़ के बजट पर बहस आज मंगलवार को निगम में बजट सत्र के शुरुआती दौर में विपक्ष द्वारा हंगामा करने के बाद सभापति ने सारे कांग्रेसी पार्षदों को एक दिन के लिए निष्कासित कर दिया। इसके बाद मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने 8 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया। बुधवार 31 जुलाई को अब इस पर बहस होगी जिसमें मुख्य मुद्दा टैक्स और भ्रष्टाचार होगें। कोलार-कलियासोत डैम के 2-2 गेट खुले भोपाल के पास कोलार और कलियासोत डैम के 2-2 गेट खुल चुके हैं जबकि कैचमेंट एरिया में 1 घंटा तेज बारिश होते ही भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। बड़ा तालाब अब लेवल से सिर्फ 1.05 फीट खाली है। मंगलवार को बारिश नहीं होने से तालाब में पानी की आवक नहीं हुई। भोपाल के कलियासोत डैम के 13 में से 2 गेट टेस्टिंग के लिए मंगलवार को खोले गए थे। नर्मदापुरम कलेक्टर के खिलाफ MP हाई कोर्ट सख्त हाई कोर्ट ने नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा को बिना महाधिवक्ता के माध्यम से सीधे पत्र लिखने के लिए फटकार लगाई है. कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. कोर्ट ने सोनिया मीणा के उस रवैये को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने हाजिरी माफी के लिए सीधे जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी. मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के खाते में कब आएंगे 1500 रुपये? मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहना योजना की 15वीं किश्त जारी करेंगे. त्योहार के पहले 1 अगस्त 2024 को लाड़ली बहनों के खाते में शगुन की राशि ₹250 अंतरित होगी। योजना की राशि ₹1250 प्रतिमाह पूर्वानुसार जारी होगी। ट्रेन दुर्घटना में घायल बाघ शावक की मौत दूसरे की हालत गंभीर एमपी बुधनी मिडघाट के पास ट्रेन से टकराने से घायल तीन शावकों में दो की मौत हो गई। मंगलवार सुबह भोपाल लाए गए दो में से एक शावक ने भी दम तोड़ दिया। एक शावक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तीसरे शावक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।