Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jul-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी के अस्थाई राहत शिविर राजकीय इंटर कॉलेज विनकखाल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों और विकलांगों के लिए उचित प्रबंध के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुँच कर ओम पुल के निकट गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न प्रदेशों से उत्तराखंड आए शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर एवं उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट करके उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है. इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवन भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है।श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। राज्य सरकार को कांवड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कांग्रेस के पूर्व नेता और वर्तमान समय में बीजेपी कार्यकर्ता जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह यात्रा के केवल कांग्रेस की आपसी गुटो को छुपाने और केदारनाथ उपचुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिवावा और कुछ नहीं हैउन्होंने यात्रा के पहले दिन से यात्रा में बड़े नेताओं की दूरी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पौड़ी विधानसभा के पोस्टर बॉय की यात्रा में शामिल नही हुए जिससे पार्टी के अंदर की गुट बाजी का होना स्पष्ट है। भर्ती कैलेंडर जारी करने वेटिंग को तत्काल भरने पुलिस भर्ती में उम्र सीमा को बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सीएम आवास कुच किया। परेड ग्राउंड से सैकड़ो की संख्या में पूरे प्रदेश से आये बेरोजगार युवा सीएम आवास की तरफ चले लेकिन पुलिस ने कनक चौक के पास बैरीकटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस क्रम में पुलिस और बेरोजगार युवाओं के बीच काफी नोक झोक देखने को मिली। भाजपा मुख्यालय देहरादून में राज्य के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केदार बचाओ यात्रा राजनैतिक उद्देश्य से निकाली जा रही है और इसके जरिए वह केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस का अंदरूनी द्वंद्व सामने आ गया है साथ ही कांग्रेस की यात्रा जहां से भी होकर गुजर रही है वहां उसमें बीस- पच्चीस से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो रहे। इससे साफ है कि कांग्रेस की यह यात्रा फ्लॉप हो चुकी है। उत्तराखंड में स्थित करोड़ों हिंदूओं की आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम एक बार फिर चर्चाओं में है. हालांकि इस बार मुद्दा राजनीतिक ज्यादा है. केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच उत्तराखंड में जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस जहां एक तरफ हरिद्वार से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकाल कर सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस की इस यात्रा को ढकोसला बता रही है कांग्रेस की यात्रा को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग इतने बड़े हो गए हैं कि वह अब केदारनाथ धाम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे