Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2024

शिवराज का किला फतह करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा ऐलान पू्र्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से जीतने पर बुधनी विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव होंगे. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि वे उपचुनाव से पहले किसानों के हक के लिए 4-5 दिन की पदयात्रा करेंगे. छोटा पैंट या वेस्टर्न ड्रेस पहनी तो मंदिर में प्रवेश निषेध मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में देवी कालिका मंदिर में पश्चिमी और तंग पोशाक तथा शॉर्ट्स पहने श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर के पुजारी ने यह जानकारी दी है। कालिका मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा ने कहा ‘‘ मंदिर की पवित्रता की रक्षा के लिए पश्चिमी और तंग पोशाक तथा शॉर्ट्स पहने हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ’’ महाकाल की सवारी में पहली बार 350 जवानों का पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति एमपी के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। सावन के महीने में यहां करोड़ों भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इनमें बड़े बड़े नेताओं और अभिनेताओं के नाम भी शामिल हैं। बाबा महाकाल की भव्य सवारी भी दुनिया भर में फेमस है। पहली बार 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड सवारी में शामिल होकर अपना प्रदर्शन देगा जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल होने वाला है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ेगी रौनक भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या विंटर शेड्यूल में बढ़कर 27 हो जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस नई उड़ानें जोड़ रही हैं जो प्रमुख शहरों जैसे मुंबई दिल्ली हैदराबाद बेंगलुरु पुणे और गोवा के लिए होंगी। इस वृद्धि का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और अधिक यात्रा विकल्प प्रदान करना है। सागर में BJP नेता पर गोलीबारी का आरोप पुलिस से बदसलूकी मध्य प्रदेश के सागर में एक बीजेपी नेता पर पब्लिक में गोलीबारी करने का आरोप लगा है. नेता ने कथित तौर पर गोलियां चला कर एक भोजनालय में तोड़फोड़ भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एमपी पुलिस ने अब आरोपी बीजेपी नेता सरबजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आदिवासियों की प्रार्थना में पंहुचा हिन्दू संगठन मचा बवाल रतलाम में हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के शक पर हंगामा खड़ा कर दिया. हिंदूवादी नेताओं ने आरोप लगाया कि दीनदयाल थाना क्षेत्र के गांव आमलीपाड़ा में धर्मांतरण का खेल चल रहा है. चर्च में करीब 150 आदिवासी महिला और पुरुष प्रार्थना के लिए जुटे थे. हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर बवाल कर दिया. हंगामे की वजह से चर्च में अफरा तफरा की स्थिति बन गयी. हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस को मौके पर बुला लिया है. तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में संत के शिष्य ने ही की गला दबाकर हत्या मध्य प्रदेश के खंडवा की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में एक संत की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. मृतक संत तीर्थ नगरी में फौजी बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे जो कई वर्षों से अपने आश्रम में अकेले रहते थे. शनिवार की दोपहर को वह अपने आश्रम में मृत अवस्था में पाए गए थे. MP में लाडली बहनों के बाद सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम मोहन ने प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते के एरियर की पहली किस्त जारी करने का ऐलान किया है. जुलाई 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक का एरियर जुलाई अगस्त और सितंबर महीने में दिया जा रहा है. बुरहानपुर की निकिता श्रॉफ ने जीता मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की रहने वाली निकिता श्रॉफ कुशवाह ने मिसेज एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब जीता है. निकिता अब दक्षिण कोरिया में मिसेज यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. निकिता अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार से मिले अटूट सपोर्ट और मार्गदर्शन को दे रही हैं. एमपी में मानसून मेहरबान! अब तक औसत से अधिक बारिश मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिल जारी है. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले और डैम लबालब भर चुके हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बांधों में भी लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है. कोलार परियोजना अंतर्गत कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर बढ़कर 458.42 मीटर हो गया है