जलती चिता से अधजली लाश खींच लाए परिजन हत्या की आशंका मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की मौत के बाद उसकी चिता से परिजनों ने उसका शव वापस अपने कब्जे में ले लिया। महिला के भाई और पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद कालीपीठ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल में महिला के शव के अवशेषों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। विदिशा में सरकारी स्कूल खस्ताहाल टपरी में चल रहीं क्लासेस... मध्य प्रदेश में बीते कई सालों से शासन-प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों के हालातों को बदलने का दावा किया जा रहा है. राजधानी भोपाल से 120 किलोमीटर दूर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा के लटेरी तहसील में क्लासेस नीम के पेड़ के नीचे चल रही है. खेत में स्थित कच्ची टपरी में बच्चे बैठे है. एक स्कूल तो प्रधानमंत्री आवास में चल रहा है.. तीन तलाक के मामले में MP हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति अनिल वर्मा ने कहा - कानून निर्माताओं को यह समझने में कई साल लग गए कि तीन तलाक असंवैधानिक है और समाज के लिए बुरा है. अब हमें देश में समान नागरिक संहिता (UCC) की आवश्यकता को समझना चाहिए. समाज में कई अन्य अपमानजनक कट्टरपंथी अंधविश्वासी और अति-रूढ़िवादी प्रथाएं प्रचलित हैं जिन्हें आस्था और विश्वास के नाम पर छिपाया जाता है. इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में बच्चों की मौत पर जांच रिपोर्ट सौंपी इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में 10 बच्चों की मौत में हुई जांच में पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई. जांच रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि आश्रम प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम के ही बच्चों के शवों को उनके माता पिता को सौंप दिया था. गंभीर लापरवाही सामने आने पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है जिसमें योग पुरुष धाम आश्रम के जिम्मेदारों को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. महिला बनकर दुकानदार ने पड़ोसी की दुकान में लगाई आग मध्य प्रदेश के हरदा में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दुकानदार ने पड़ोसी की दुकान में आग लगा दी. पड़ोसी की दुकान ज्यादा चलने की वजह से दुकानदार ने घटना को अंजाम दिया है. मामले का खुलासा 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हुआ. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएम मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का किया निरीक्षण मरीजों का जाना हाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार 22 जुलाई को प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित शासकीय हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम यादव ने अस्पताल में मरीजों और उनके साथ मौजूद परिजनों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से अस्पताल प्रबंधन काम कर रहा है उन्हें उम्मीद है कि अस्पताल में किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. स्टेशन के नजदीक मलबे में दबा रेलवे ट्रैक रेल यातायात बाधित सागर जिले की रेलवे स्टेशन गिरवर के आगे रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश के चलते पटरियों पर मिट्टी मलवा आ गया। इस कारण रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे के कर्मचारी मलवा हटाने में जुटे हुए हैं। एक पटरी को चालू कर दिया गया है उस पर भी अभी पानी भरा हुआ है। दूसरी पटरी पर अधिक मलवा आ जाने के कारण अभी बंद है जिसका मलवा हटाने का कार्य जारी है। भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल पर हिंदू संगठनों का विरोध मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में भगवा आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर हिंदू संगठन नाराज हैं। उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की और सात दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नेता फरीद काजी द्वारा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते समय इस शब्द का उपयोग किया गया था। भोपाल समेत कई जिलों मे हुई बारिश एमपी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव मध्य प्रदेश में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम तेज बारिश करा रहा है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। सिवनी में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में 1 जून से 22 जुलाई 2024 तक औसत से 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मध्य प्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राजधानी में जुटेंगे सरपंच-सचिव मुख्यमंत्री निवास घेराव की योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य योजनाओं के बजट में कटौती से पंचायत सरपंच नाराज हैं। इसे लेकर सरपंच संघ खुलकर मैदान में आ गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के सरपंच-सचिव विरोध प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री निवास के घेराव की भी योजना है।