उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावन मास और कांवड़ यात्रा की शुरुआत पर अपने संदेश में कहाँ है कि आप सभी शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा-2024 में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। उन्होंने अपने संदेश में कहाँ की मैं भगवान शिव से आपकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। साथ ही अनुरोध किया है की यात्रा के दौरान माँ गंगा की स्वच्छता एवं क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। अग्निवीर को लेकर जहां विभिन राज्यों में आरक्षण दिए जाने की चर्चा चल रही है तो वहीं उत्तराखंड में धामी सरकार ने अग्निवीर के लिए कई योजनाएं संचालित करने की बात कही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी राज्य में सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं की अग्नि वीर से वापस आए जवानों को नौकरियों में समायोजित करने का काम किया जाए साथ ही अगर आरक्षण की आवश्यकता भी होती है तो सरकार की तरफ से कैबिनेट के माध्यम से इस प्रस्ताव को लाने का काम किया जाएगा और अगर एक्ट बनाने की जरूरत हुई तो विधानसभा के पटल पर भी धामी सरकार इस अधिनियम को लाने का काम करेगी क्योंकि राज्य के लिए अग्नि वीर से जुड़े हुए नौजवानों का भविष्य महत्वपूर्ण है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान विशनपुर के पास भूस्खलन होने के कारण बाधित हुआ है उक्त स्थान पर बीआरओ की 4 JCB कार्य कर रही है। कावडियो के आवागमन के कारण उक्त स्थान पर कार्य करने में दिक्कत आ रही है। यातायात सुचारू होने में लगभग 2 से 3 घंटे लग सकते है। उक्त स्थान पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी तहसीलदार भटवाड़ी राजस्व टीम QRT DDMA पुलिस टीम स्वास्थ्य टीम एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैआपदा प्रबंधन के ड्रोन द्वारा उक्त स्थान की ड्रोन कवरेज की जा रही है। मार्ग को सुचारू किए जाने की कार्यवाही गतिमान है। काशीपुर मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डीप फेक वीडियो प्रकरण तूल पकड़ता नजर आ रहा है l आपको बता दे बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाइयों ने कोतवाली पहुंचकर काशीपुर कोतवाल को ज्ञापन दिया और शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि इस मामले में काशीपुर पुलिस ने पहले ही युवक पर मुकदमा दर्ज कर दिया है l वही अब इस पूरे मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी काशीपुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक को जल्दी ही गिरफ्तारी की मांग को लेकर काशीपुर कोतवाली में ज्ञापन दिया l उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है माना गया है की उत्तराखंड में देवी देवता वास करते है क्योंकि चारधाम भी उत्तराखंड में है आज सावन का पहला सोमवार होने के कारण मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है और सभी भक्त भोले जी का जलाभिषेक कर रहे है माना जाता है की जो भगत गण सावन के पांचों सोमवार का वर्त रखने के साथ साथ भोले का जलाभिषेक करते है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है l धूप हो या बारिश मित्र पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। जनपद में हो रही भारी बारिश के बीच भी पौड़ी पुलिस के जवान तत्परता और कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। सावन महीने के शुभारंभ होने और प्रथम सोमवार होने के कारण श्री नीलकंठ महादेव मंदिर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा है। लाखों शिवभक्तों को पौड़ी पुलिस द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कराने और जल चढ़ाने के बाद सकुशल उनके गंतव्य की ओर भेजा जा रहा हैै।