राज्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम अचानक राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले सीएम ब्लॉक-2 बिल्डिंग में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में पहुंचे। यहां वेटिंग एरिया में मरीजों के परिजन से बात की। उन्होंने शिशु रोग विभाग में भी जाकर व्यवस्थाएं देखीं। सीएम ने पहले दूसरे तीसरे और चौथे फ्लोर पर कई वार्ड में जाकर मरीजों के साथ उनके परिजनों से बातचीत की।अस्पताल प्रबंधन से इस बात पर भी चर्चा की कि अस्पताल में क्या सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं।