कोतवाली रामनगर परिसर में स्थित अभिसूचना इकाई (LIU) के कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर रामनगर में तैनात उपनिरीक्षक एलआईयू सौरभ राठी एवं मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह को शिकायतकर्ता से 2000/- रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। कांवड़ यात्रा के चलते अब पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चला है हरिद्वार एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानों और ढाबों वालो को एल्टीमेटम दिया गया है कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों पर अपनी फर्म और अपने नाम लगाकर रखेंगे साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया है कि सभी दुकानदारों का वेरिफिकेशन करना बहुत ज़रूरी है साथ ही दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले लोगो के नाम भी लिखना ज़रूरी है लोकसभा चुनाव में हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस समीक्षा बैठक कर रही है । बैठक की समीक्षा के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमिटी के सदस्य पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं । आज समीक्षा बैठक के दूसरे दिन टिहरी हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल की समीक्षा बैठक हो रही है । इसपर जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि दिखाई दे रहा है कि लोकसभा चुनाव ने हार के परिणाम आने के बाद जब उपचुनाव होता है तो हम उसमें जीत ते हैं । उन्होंने कहा कि पहली बार हुआ कि विपक्ष ने दो साल की सरकार के बावजूद भी उपचुनाव जीत लिए इससे एक रिवार्ड टूटा है विकेट दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद मसूरी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया साथ ही गलोगी की पावर हाउस को जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया इस दौरान यातायात भी बाधित रहा उसके बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग को खुलवाया गया लेकिन मार्ग पर केवल छोटे वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है बड़े वाहनों को किमाड़ी हाथी पांव वाले मार्ग से भेजा जा रहा है कुठाल गेट के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों को वापस भेजा जा रहा है वही गलोगी पावर हाउस के निकट पुस्ते निर्माण कार्य किया जा रहा है उत्तराखंड की राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बिधान सभा के नज़दीक रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है जहां पर दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नत मुरादे मांगने आते हैं और दरगाह साबिर पाक में सर झुकाकर अपनी आस्था का इजहार करते हैं लेकिन दरगाह परिसर में कुछ महिलाओं ने भीख मांगने का काम इस तरह से किया हुआ है के जैसे दरगाह परिसर उनकी अपनी निजी संपत्ति हो यह महिलाएं दुर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार करती है जैसे भीख ना मांग कर जबरदस्ती कर रही हो l