राज्य
बीते दिनों आरटीआई एक्टिविस्ट पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सूचना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन ने निंदा की है इतना ही नहीं उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसकी विस्तृत जांच की मांग की है । इसे लेकर उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र को ज्ञापन भी सौंपा । पुनीत टंडन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन सक्सेना पर हुए जानलेवा हमले की विस्तृत जांच की मांग की है उन्होंने घटना के बाद से आरटीआई एक्टिविस्टों के लिए सुरक्षा की मांग की है ।