राज्य
भोपाल के ग्राम हरिपुरा अर्जुन नगर में करीब 5 करोड़ रुपए कीमती सरकारी जमीन से गुरुवार को अवैध कब्जा हटाया गया। 2 एकड़ जमीन पर कई साल से अवैध कब्जा था। यह अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि हुजूर तहसील के ग्राम हरिपुरा में लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था। गुरुवार को राजस्व पुलिस नगर निगम वन विभाग के संयुक्त अमले ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की।