Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2024

अनोखा अंदाज : होटल में जाकर सांसद ने तले बड़े समोसे कोयलांचल प्रवास में पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू आज एक अलग अंदाज में नजर आये। दरअसल जुन्रारदेव विधानसभा के ग्राम नज़रपुर में स्थित नाश्ते चाय की दुकान पर पहुंचकर सांसद ने तेल की कढ़ाई में गर्म बड़े और समोसे तलते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भी उनकी मदद करते हुए दिखाई दे रहे है। वही उसके उपरांत सांसद विवेक बंटी साहू अपने सरल सहज अंदाज में कार्यकर्ताओं के साथ नास्ते की दुकान में समोसे बड़े का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। बारिश के मौसम में वायरल बुखार के मरीज़ों में उछाल** मानसून के आगमन के साथ ही वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। शहर के जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में बुखार सर्दी खांसी और अन्य वायरल संक्रमणों के मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ने से वायरस और बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं जिससे लोग जल्दी संक्रमित हो जाते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ सप्ताहों में वायरल बुखार के मामलों में लगभग 30% की वृद्धि हुई है। इस मौसम में विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आज पांढुर्ना एवं छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संगठनात्मक विषयों को लेकर विमर्श किया गया। साथ ही अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामवार जनसम्पर्क की रूपरेखा तैयार की गई। धार्मिक स्थल पर जूते पहनकर घुसे डॉक्टर माहौल गर्माया शहर के मधुबन कॉलोनी स्थित गायत्री परिवार मंदिर के सदस्यों द्वारा आज कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने बताया कि 15 जुलाई की रात्रि में लगभग 09 बजे डॉक्टर राहुल पाराशर जूते पहनकर मंदिर में चढ़ गए एवं भजन की पेन ड्राइव भी साथ में ले जाए साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति जो कि रात्रि में मन्दिर की देखरेख करते हैं। उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इसी को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 22 जुलाई को जिला पंचायत सीईओ पार्थ जयसवाल ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 22 जुलाई दिन सोमवार को दोपहर 03 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । इस बैठक में जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की पूर्व बैठक में पारित प्रस्ताव के कार्यवाही पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत का बजट मनरेगा बजट वर्ष 2024-25 के संबंध में एवं जिला पंचायत के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 15वां वित्त एवं टाईड अनटाईड फण्ड की प्राप्त राशि व व्यय की गई राशि की समीक्षा आदि पर चर्चा की जायेगी । गुरुपूर्णिमा उत्सव के दिन अनगढ़ हनुमान मंदिर में होंगे विविध आयोजन शहर स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने अनगढ़ हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विविध धर्मिक आयोजन किये जाएंगे। जिसमे 21 जुलाई को सुबह हनुमान प्रतिमा का अभिषेक परम पूज्य नागेंद्र ब्रह्माचारी के सानिध्य में गीता पाठ गुरु आरती गुरु पूजन 12 ज्योतिलिंग का रुद्राभिषेक समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। और आखिर में महाप्रसाद भंडारे का वितरण किया जाएगा । समाजसेवी दयानंद ने वॉलमेनो को वितरित किया रेनकोट नगर निगम में कार्यरत्त वाटर मेन कर्मचारियों को बारिश से बचने के लिए समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने बरसाती का वितरण किया। समाजसेवी दयानंद ने बताया कि यह सभी कर्मचारी शहर के समस्त वार्डो में हर घर मे पानी पहुंचाने का कार्य करते है। ठंड गर्मी या बरसात हो यह कर्मचारी मौसम की परवाह न करते हुए। पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते है। इसी को लेकर मेरे द्वारा आज सभी कर्मचारियों को रेनकोट वितरण किया गया। घायल गाय को राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया गौ शाला राष्ट्रीय हिंदू सेना के सदस्यों द्वारा पीजी कॉलेज रोड शारदा माता मंदिर पर एक अज्ञात वाहन ने गाय माता का एक्सीडेंट कर घायल कर दिया था। खबर मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू सेना नगर प्रमुख दीपक चंद्रवंशी और नगर निगम की टीम तत्काल वहां पहुंचकर गाय माता का उपचार कर गौ माता को जेसीबी के द्वारा गौशाला पहुंचाया गया।