Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2024

मोहर्रम के जुलूस के दौरान युवक ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा! मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा लहराया का मामला सामने आया है। मामला राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया और पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में शांति-व्यवस्था कायब है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को लगाई फटकार हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से पूछा है कि पूर्व आदेश के पालन में सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के उन 13 प्रतिशत चयनित उम्मीदवारों की सूची क्यों नहीं पेश की गई जिनका परिणाम होल्ड कर लिया गया था। इस रवैये पर सख्त नाराजगी जताते हुए मंगलवार को न्यायमूर्ति राजमोहन सिंह व न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा की युगलपीठ ने राज्य शासन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रीवा में वैज्ञानिक के घर 6 लाख की डकैती सदमे में परिवार... मध्य प्रदेश के रीवा में विश्वविद्यालय के सोनोरा गांव में चंद्रशेखर पटेल के घर में मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात छह हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली। पति-पत्नी को बंधक बनाकर न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि अलमारी में रखे हुए जेवरात और नकदी लूटकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। पीएम स्वनिधि योजना में मप्र शीर्ष पर 21 करोड़ रुपये ऋण बांटा मध्य प्रदेश ने पीएम स्वनिधि योजना में 11 लाख 95 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित कर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनमें से 8 लाख 38 हजार स्ट्रीट वेंडर डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं। इन स्ट्रीट वेंडरों को करीब 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त हुई है। अवार्ड समारोह इंडिया हेबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के भीड़भाड़ वाले इलाकों मे लगेंगे सीसीटीवी कैमरे प्रदेश के स्कूल कालेज मॉल अस्पताल सहित ऐसे क्षेत्र जहां लोगों की भीड़भाड़ होती है वहां अब सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए प्रदेश शासन के गृह विभाग ने एक विधेयक का प्रारूप तैयार किया है जिसे गुरुवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इंदौर में सवा लाख लोगों को नहीं आता क ख ग प्रदेश का एजुकेशन हब कहलाने वाले इंदौर में शिक्षा के मामले में स्थिति ज्यादा ख़राब नज़र आयी है. शहर में शिक्षा संबंधी कारोबार का टर्नओवर करोड़ों रुपये में है लेकिन एक लाख 16 हजार लोग अब तक निरक्षर हैं। चौंकाने वाला यह तथ्य भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे उल्लास नव भारत सारक्षता कार्यक्रम के तहत हुए सर्वे में सामने आया है। गुरु पूर्णिमा पर सभी स्कूलों में 2 दिन तक मनाया जाएगा उत्सव एमपी के सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा के मौके पर दो दिन उत्सव मनाया जाएगा. सरकार ने स्कूलों को 20 और 21 जुलाई को गुरु-शिष्य परंपरा वाले कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस अपत्ति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि यह आदेश एक धर्म विशेष के लिए हैं. इस आदेश के बाद दूसरे धर्म के बच्चे भी अपनी परंपराओं को स्कूल में लागू करने की मांग कर सकते हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह से की मुलाकात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुलाकात के बाद बताया कि उनसे प्रदेश के विभिन्न विकास के मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री का फोकस प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर है। इसको लेकर जीआईएस के पहले रीजनल समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसरो के सहयोग से एमपी के सभी संभागों में लगेंगे विज्ञान मेले मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न आयामों से अवगत कराने के लिए इसरो के सहयोग से अगस्त माह में प्रदेश को सभी संभागों में मेलों का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा किया जाएगा। इन मेलों में इसरो की स्पेस आन व्हील्स बसें भी मौजूद रहेंगी जो इसरो की तकनीकी का प्रदर्शन करेंगी। एमपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी मध्य प्रदेश के कई शहरों में इस वक्त बारिश का दौर जारी है. अगले पांच दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा जिस दौरान भारी बारिश होगी. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश से मानसून ट्रफ गुजर रही है वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन और निम्न दवाब का क्षेत्र भी एक्टिव है. इस कारण पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है.