एमपी में इतने हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन एमपी में चल रहे निर्माणाधीन नैशनल हाईवे परियोजनाओं को लेकर नितिन गडकरी ने समीक्षा बैठक की. इसमें प्रदेश में जारी 18 हजार करोड़ की कुल 28 परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के चार हजार करोड़ रुपये के 10 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की भी समीक्षा की. बैठक में परियोजनाओं की प्रगति निर्माण कार्यों में आने वाली बाधाएं विलंब भूमि अधिग्रहण एवं वन अनुमतियों जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. MP में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लड़कों की मौत मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लड़कों की मौत हो गई जबकि एक गंभरी रूप से घायल है. जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के लिए तीनों लड़कों का शव जिला चिकित्सालय भेजा गया है. घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. भिंड में गाय के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली से घसीटा मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मंगलवार 16 जुलाई को सात अस्थायी सफाई कर्माचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. कथित घटना भिंड जिले के मालनपुर नगर पंचायत क्षेत्र की है. सड़क किनारे मृत पड़ी एक गाय को देखने के बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने उसे ट्रैक्टर ट्राली से बांध दिया और डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. कांग्रेस की बैठक में हंगामा महिला नेता ने अलका लांबा पर लगाया आरोप मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस लगातार अपने पार्टी के नेताओं से परेशान चल रही है. अब महिला कांग्रेस में भी आपसी सामंजस्य नहीं दिख रहा है.16 जुलाई को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में महिला कांग्रेस की बैठक में सिंगरौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा भड़क गईं. उन्होंने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मधु शर्मा की बात सुनकर अलका लांबा ने कहा - आप जूता खाने लायक हैं. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री भूरिया ने किया पौधरोपण अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भोपाल में दो हजार पौधे लगाने की शुरुआत की है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया जी ने मंगलवार को भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान में अपनी मां के नाम पर पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। । इसी के तहत भोपाल में दो हजार पौधे लगाने की योजना है। PCC चीफ जीतू पटवारी जल्द घोषित करेंगे नई टीम PCC चीफ जीतू पटवारी अपनी नई टीम जल्द घोषित कर सकते हैं। जीतू पटवारी ने नेताओं से रायशुमारी कर नाम तैयार किए हैं। नाम फाइनल कर पटवारी ने लिस्ट आलाकमान को भेज दी है। अब आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद नई कार्यकारिणी जारी होगी। जीतू पटवारी की टीम में युवाओं को मौका मिलेगा। प्रदेश प्रभारी ने 20 जुलाई को बैठक बुलाई है। MP Weather: इंदौर-भोपाल में बारिश का दौर जारी मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है. आज भी बदरा जमकर बरस रहे हैं. शाजापुर में आफत की बरसात हई. कालापीपल में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. कालापीपल-अरनिया कलां रोड जलमग्न होने से बंद करना पड़ा. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था. बारिश का पानी सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक भर गया. इंदौर के ट्रैफिक को सुधारने को लेकर IIM-IIT की नयी पहल स्वच्छता में अग्रणी इंदौर ट्रैफिक समस्या से जूझ रहा है. 12 लाख से अधिक वाहनों के कारण यातायात जाम हो जाता है. IIT और IIM इंदौर ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार की पहल कर रहे हैं. जिसमें इंदौर के ट्रैफिक को सुधारने का काम किया जाएगा. दोनों ही शिक्षण संस्थाओं द्वारा इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की गई है. छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित उज्जैन जिले के बड़नगर में स्थित सीएमराइज स्कूल की छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं ने दो दिन पहले आरोपी शिक्षक की स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के पास जांच रिपोर्ट भेजी गई जिसके बाद उस पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।