सावन महीने की शुरूआत के साथ अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला-2024 का शुभारंभ हो गया है। सीएम पुष्कर धामी और केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौराणिक श्रावणी मेले का शुभारम्भ किया। जागेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने मंदिर में पूजा अर्चना की हरेला पर्व के अवसर पर सीएम धामी और केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पौंधारोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आह्वान पर सभी विभागों ने काशीरामपुर तल्ला में बढ़े स्तर से हरेला पर्व मनाया। सभी विभागों ने दस दस पौधे लगाए। जिसमे लगभग ढाई सौ अधिक पौधे लगाए गए।इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि हरेला पर्व बहुत पुराना है और यह हरेला पर्व पूरे देश में पर्यावरण को बचाने का संदेश देता है। केदारनाथ धाम में चल रहा पंडा पुरोहितों का धरना स्थगित हो गया है। दिल्ली में बन रहे केदार नाथ धाम को लेकर चल रहा था धारना । मुख्यमंत्री के हस्तछेप के बाद धरना हुआ स्थगित । उत्तराखंड की परंपरा का प्रतीक है हरेला पर्व उत्तराखंड संस्कृति एवं कला परिषद की ओर से पौध रोपण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देहरादून में आयोजित किए गए जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग अपनी चरम पर है उसको देखकर जिस प्रकार से उत्तराखंड में वृक्षारोपण के लिए जन सहभागिता आगे बढ़ रही है कहीं ना कहीं इसका प्रतिफल भविष्य में देखने को मिलेगा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण पर सूबे में सियासत तेज हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि केदारनाथ बचाओ यात्रा की कांग्रेस शुरुआत करने जा रही हैं 24 जुलाई को हरिद्वार के हर की पैड़ी से कांग्रेस यात्रा की शुरुआत करेगी l गंगा स्नान के साथ कांग्रेसी यात्रा की शुरुआत करेगी l दिल्ली के बुराड़ी में तीन एकड़ में केदारनाथ धाम मंदिर बनाया जाना है। इसके लिए बकायदा एक ट्रस्ट भी बनाया गया है। ट्रस्ट का दावा है कि देश में पहले से केदारनाथ और बद्रीनाथ से मिलते जुलते मंदिर बने हुए हैं। इंदौर में केदारनाथ से मिलता जुलता पंडाल बनाया गया था। लेकिन वो अस्थाई था। वहीं मुंबई में बद्रीनाथ मंदिर के तर्ज पर एक मंदिर बनाया गया है। लेकिन ये पंडाल नहीं बल्कि एक मंदिर है। ट्रस्ट का दावा है कि देश में जब पहले से ही केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर जैसे मिलते जुलते मंदिर है तो दिल्ली वाले मंदिर को लेकर आपत्ति क्यों है?