Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jul-2024

शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही प्रभावित छात्र लगा रहे गुहार । ट्रक पलटने से आवागमन हुआ बाधित फंस रहे वाहन लग रहा लंबा जाम सरपंच ने किया अतिक्रमण ग्रामीणों ने आक्रोश बालाघाट जिले के तहसील किरनापुर की भानेगाव संकुल के अन्तर्गत आने वाले स्कूल साशकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांद्रीकला का है। जहा एक माह बीत जाने के बाद भी अंग्रेजी रसायन विज्ञान संस्कृत जीव विज्ञान के शिक्षकों नही है वही लेब टेक्नीशियन और चपरासी की भी जरूरत है। यह हाल किसी एक स्कूल का नही है। प्रायः सभी सभी विद्यालयो का है। जहा पर शिक्षकों की कमी है। बताया गया कि अतिथि शिक्षकों का कार्य काल माह जुलाई से अप्रैल तक का सत्र होता है। ऐसी स्थिति बोर्ड कक्षाओं के छात्रों को विषय पर शिक्षक नहीं होने के कारण अध्ययन में तकलीफों का सामना करना पड रहा है वही छात्रों द्वारा भी सासन प्रशासन से गुहार लगाई जा रही हैं। की जल्दी से शिक्षकों की भर्ती की जाए। जिससे अध्यन सुचारू हो सके। सरेखा रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से वर्तमान में बड़े वाहन व यात्री बस एवं छोटे चौपहिया वाहन भी रजेगांव गोंदिया की ओर से आने व जाने वाले वाहन नवेगांव से गोंगलई गायखुरी होते हुये परिचालन हो रहे है। लेकिन गोंगलई से नवेगांव मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गई है और सडक़ में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जिससे इस मार्ग पर बड़े वाहन फंस रहे है व पलट रहे है। जिससे मार्ग अवरूद्ध हो जाने से घंटों जाम की स्थिति बन रही है। मंगलवार को गोंगलई से नवेगांव मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक को हटाने के बाद आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ। शहर मु यालय से करीब ५ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नैतरा में सरपंच संतोष लिल्हारे द्वारा नहर व सडक़ से लगी शासकीय भूमि पर दो कमरा बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणजनों ने आक्रोश जताते हुये मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य पति अमित लिल्हारे ने कहा कि सरपंच जैसे एक जि मेदार पद पर होने के बावजूद उनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाना पूरी तरह गलत व न्यायोचित नहीं है। सरपंच के द्वारा इस तरह का गलत कार्य किये जाने से अन्य ग्रामीणजन भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने से नहीं डरेंगे। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र इस मामले की जांच कर अतिक्रमण हटाया जाए। गांव में पशु चारागाह अन्य कार्यो के लिये निर्धारित गौठान भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने पर वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरमाड़ी के ग्रामीणों ने मंगलवार को जन सुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को शिकायत देते हुये शासकीय भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारागाह की भूमि है जहां गांव के लोग अपने मवेशियों को चराते थे। इस भूमि में सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित होते थे लेकिन चारागाह की भूमि में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे मवेशियों को चराने व सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भूमि की कमी के चलते परेशानी होती है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र अतिक्रमण हटाने कार्यवाही किया जाए। शहर मु यालय स्थित बैहर रोड में मंगलवार की दोपहर करीब २.३० बजे भरवेली की ओर से तेज र तार से आ रहे एक बोलेरो वाहन चालक ने साइकिल व बाईक सवार एवं प्रशासनिक वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना कर वाहन चालक फरार हो रहा था जिसे स्थानीयजनों ने पीछा कर बस स्टैण्ड में रोक लिया। लेकिन वाहन चालक वाहन खड़ा कर भागने में सफल हो गया। वाहन को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और घायल मोह मद लतीफ पिता हमीद खान को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है।