डिग्री से कुछ नहीं होगा पंचर..... ये क्या बोल गए विधायक जी? मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक विवादास्पद बयान देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होगा और वे ‘‘मोटरसाइकिल पंचर की दुकान’’खोल लें। विधायक ने यह बयान ऐसे समय दिया जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना में ‘पीएम कॉलेस ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अवैध हथियारों के साथ पूर्व भाजपा विधायक का बेटा पकड़ा छतरपुर पुलिस ने सोमवार को पूर्व भाजपा विधायक के बेटे को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पूर्व विधायक रक् दयाल प्रजापति के बेटे रहित प्रजापति पर आरोप है कि वह हथियारों के दम पर लोगों से रंगदारी वसूलता था. आरोपी द्वारा रंगदारी वसूली की शिकायत मिलने के बाद छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. लिस ने आरोपी को धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धार भोजशाला में हिंदू मंदिर के सबूत मिल गए? मध्य प्रदेश में इस पर एक बार फिर सियासी मुकाबला छिड़ सकता है। रिपोर्ट में ASI ने कहा कि भोजशाला में करीब 97 मूर्तियां मिली हैं। इनमें से 37 मूर्तियां देवी-देवताओं की हैं जबकि बाकी मूर्तियां हिंदू धर्म से जुड़े दूसरी चीजों की हैं। इसके अलावा भी रिपोर्ट में कई सारी ऐसी फाइंडिंग्स हैं जिससे ये साबित होता है कि भोजशाला पहले मंदिर था. जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है - मंदिर में मूर्तियां तो बाद में रखी गई हैं। बाबा बागेश्वर के लिए अंबानी ने ऑस्ट्रेलिया भिजवाया प्लेन दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी पूरे दुनिया में चर्चा का विषय रही है। श के बड़े संत भी शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे। जिसमे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी शामिल थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने की वजह से निमंत्रण के लिए मन कर दिया था. हालाँकि अंबानी नहीं माने और धीरेंद्र शास्त्री के लिए प्लेन भिजवा दिया। पांच करोड़ पीएम आवास पूरे - राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी निजी कार्यक्रम में शामिल होने अल्प प्रवास पर कटनी पहुंची। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 5 करोड़ आवास पूर्ण करते हुए सभी जरूरतमंदो को दिया गया है। इस बार के नए बजट में 3 करोड़ आवास फिर से स्वीकृत हुए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो नगर निगम की अधिकांश योजनाएं कागजात में संचालित हैं। उज्जैन में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क एमपी में बीजेपी के अगुवाई में आने वाले समय में प्रदेश को एक नई पहचान मिलने वाली है. मोहन सरकार ने ऐलान किया है यहां पर देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनेगा. इस पार्क के बनने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. प्रदेश सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में स्थापित होने जा रहा है. अयोध्या की तर्ज पर उज्जैन में बने कृष्ण लोक उठी मांग मध्य प्रदेश सरकार श्री राम वन पथ गमन और श्री कृष्ण पथ गमन को लेकर योजना बना रही है. इसी बीच भगवान श्री कृष्ण को शिक्षा देने वाले महर्षि सांदीपनि के वंशजों ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के पथ के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि सरकार से विशेष मांग की है. महर्षि सांदीपनि के वंशजों ने कहा कि सरकार को मुख्य रूप से उज्जैन में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित बड़ा संग्रहालय बनाना चाहिए. पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत मचा हंगामा गुना पुलिस की कस्टडी में एक दूल्हे की मौत का आरोप लगा है. दूल्हे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दूल्हे की होने वाली दुल्हन ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया जबकि दूल्हे की चाची ने तो आग ही लगा दी. आग बुझाने में एसडीओपी की अंगुलियां भी झुलस गए. पुलिस दूल्हे व उसके चाचा को किसी डकैती के केस में पूछताछ के लिए लेकर आई थी. पूजा थापक की आत्महत्या मामले में पति और सास पर केस दर्ज मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल की सरकारी जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक की आत्महत्या के मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने पूजा थापक के पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 85 108 3(5) 3/4 दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।