सीएम मोहन करेंगे अमरवाड़ा की जनता का आभार अमरवाड़ा में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत दर्ज की है। इसी को लेकर अमरवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त करने कल एक दिवसीय प्रवास पर सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा आएंगे। और रोड शो के साथ आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ नव निर्वाचित विधायक कमलेश शाह सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद रहेंगे। इसी के चलते आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और प्रशासनिक अमला ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अचानक हरसिद्धि फाउंडेशन पहुंचे सांसद देखी व्यवस्था अति गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए कार्य करने वाले हर सिद्धि फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी ली । हरसिद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल वर्मा ने सांसद को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई और सांसद ने भी हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया इस दौरान कार्य करने वाले समस्त स्टाफ के साथ पीड़ित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। मोहर्रम की सात तारीख को गस्त में निकली बाबा हुजूर की सवारी मुस्लिम धर्मावलंवियो के मोहर्रम पर्व की भी तैयारी जोरो सोरो से जारी है मोहर्रम से हर दिन जगह-जगह लंगर का आयोजन किया जा रहा है। तो वहीं सात तारीख मोहर्रम को नगर में ग्रस्त पर निकली बाबा हुजूर की सवारी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते उनका समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे । दरअसल मोहर्रम की एक तारीख से 10 तारीख तक अलग-अलग जगह में लंगर का आयोजन किया जाता है। जिला पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति परिषद की बैठक स्थगित जिला पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 16 जुलाई को दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है।अब आगामी बैठक की जानकारी जल्द बताई जाएगी। मछुआरा समाज ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन मछुआरा समाज के सदस्यों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि ग्राम सिहोरा मटका समेत आसपास के क्षेत्र में लगभग 100 परिवार ऐसे है। जिनके पास खेती या रोजगार का कोई साधन नहीं है। सभी कहार समाज के लोग मचागोरा डेम में मछली पकड़कर अपना परिवार का जीवन यापन करते है। जिस पर ठेकेदार और उनके साथी द्वारा मनमानी की जाती है। जिसका मूल्य कभी अपनी मर्जी का हिसाब से कर दिया जाता है । जिससे गरीब मछुआरा उसे खरीद नहीं पाता जिससे परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। माचागोरा डेम में जो स्वामी विवेकानंद समिति है उस पर नाम जोड़ने की मांग की गई है। जिससे मछआरों को लाभ मिल सकें तथा परिवार का पालन पोषण कर हो सके। जन्मदिवस की अवसर पर महिलाओं ने किया पौधारोपण कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के जन्मोत्सव पर शहर के वार्ड नं 9 झंडा आदिवासी कॉलोनी में कांग्रेस सेवादल की महिलाओं ने पौधारोपण किया। उनके द्वारा नीम तुलसी मीठी नीम पपीता फलदार वर्ष समेत फूलों के पौधों का रोपण किया गया । वरिष्ठ नागरिक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न आज दोपहर 1 बजे वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक का आयोजन वरिष्ठ जन सुविधा केंद्र में किया गया। इस बैठक सभी सदस्य मौजुद रहे । समिति के अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी ने बताया कि चार फ़ाटक में आवागमन हो रही परेशानी से सांसद विवेक बंटी साहू को ज्ञापन सौंपने के उपरांत चार फ़ाटक के पास यातायात रोको आंदोलन किया जाएगा। इसी के साथ आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। महिला की हत्या जांच में जुटी पुलिस दमुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 में दोस्त के घर रुकने आए एक दम्पति में महिला की हत्या हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है । इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस मृतक महिला के पति पर शक जाहिर कर रही है । दरअसल घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है ।