सोमवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया । मुख्यमंत्री निवास के घेराव के पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए । जहां एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायकों ने सभा को संबोधित किया । नर्सिंग घोटाला पेपर लीक नीट परीक्षा घोटाला सहित छात्रों से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने जंगी प्रदर्शन किया । इस जंगी प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया । लेकिन सीएम हाउस के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने रेड क्रॉस अस्पताल के सामने ही बैरिकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया । इस दौरान पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई । इतना ही नहीं पुलिसकर्मी यों को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठियां तक भांजना पड़ी । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गले तक छोड़ें । प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत एनएसयूआई के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया ।