प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर जांच के बाद बाहर किया जाएगा । दरअसल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी उनके विधानसभा के वार्ड क्रमांक 31 में भूमि पूजन करने पहुंचे थे । इस दौरान अर्जुन नगर फेज 2 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में रहने वाले लोगों ने रजिस्ट्री की मांग की । इसके बाद विधायक सबनानी ने सख्त लिहाजे में हितग्राहियों को सचेत करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों ने अपने मकान किराए पर दे रखे हैं । उन सभी की जांच कराई जाएगी और अपात्र लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने हितग्राहियों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार ने उनके जीवन को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास उपलब्ध कराए हैं । अगर वह इसका दुरुपयोग करते हुए किराएदारी करते हैं तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।