क्षेत्रीय
राजधानी के वार्ड 31 में विकास की गंगा बह रही है । यहां लगातार एक के बाद एक नए कामों के लिए भूमि पूजन हो रहे हैं । सोमवार को वार्ड 31 के अर्जुन नगर फेज 2 में क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी महापौर मालती राय क्षेत्रीय पार्षद बृजुला सचान समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे । जहां उन्होंने 37 लाख रुपए की लागत से सीवेज लाइन का भूमि पूजन किया । स्थानीय रहवासी पिछले लंबे समय से सीवेज लाइन की समस्या से परेशान थे इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद बृजूला सचान ने महापौर और विधायक को समस्या से अवगत कराया । दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए सीवेज लाइन का भूमि पूजन किया ।