क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से दर्दनाक खबर है. बुदनी के मिडघाट के पास ट्रेन से टकराकर एक टाइगर की मौत हो गई. जबकि दो टाइगर घायल बताए जा रहे हैं. टाइगर की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग की टीम डॉक्टर रेस्क्यू और रेंजर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. टीम ने टाइगर का शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन्य जीवों को इस तरह की मौत से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने ट्रेन के ट्रैक किनारे फेंसिंग लगाने का फैसला किया था. लेकिन यह काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है.