Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2024

सिंधिया समर्थक BJP विधायक अपनी ही पार्टी पर भड़के इस्तीफे की चेतावनी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रीतम लोधी ने एक वीडियो वायरल कर कहा है उन्हें टारगेट किया जा रहा है. अगर बार-बार ऐसा हुआ तो वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. विधायक प्रीतम लोधी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. मायापुर थाना क्षेत्र के एक घटनाक्रम के दौरान होमगार्ड के सैनिक में विधायक प्रीतम लोधी को कटाक्ष करते हुए युवक के साथ मारपीट की थी. इंदौर में 24 घंटे में बदला बंजर जमीन का नजारा इंदौर की रेवती रेंज की ऊंचाई पर सालों से बंजर पड़ी जमीन का नजारा इंदौरियों ने 24 घंटों में बदल डाला। एक दिन में 11 लाख पौधरोपण की चुनौती इंदौरियों के सामने बौनी साबित हुई। यह बड़ा सा मैदान शनिवार शाम तक पूरी तरह से खाली था। 11 लाख पौधरोपण के लिए शाम 7 बजे से तैयारियां शुरू कर दी गयी थी. इंदौर ने 11 लाख पौधरोपण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आँखे नम इंदौर के BSF कैम्पस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरूआत की। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भावुक हो गये. विजयवर्गीय ने बताया पीएम ने उन्हें 51 लाख पौधे लगाने के चलते बेहद भावुक पत्र लिखा था. और कार में जब उस पत्र को उन्होंने पढ़ा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. विकास की राह पर एमपी निवेश बढ़ाने की कवायद तेज सीएम मोहन यादव इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश कार्यक्रम के दौरान मुंबई में कई उद्योगपति से मिले. इस आयोजन में 35 से अधिक उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव ने राउंड टेबल पर चर्चा की. जबकि 25 से अधिक उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की. एक्स पोस्ट के जरिए सीएम मोहन यादव ने बताया - रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी की ओर से डिफेंस एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50000 करोड़ के निवेश को प्रस्तावित किया गया है. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित कुबेरेश्वर धाम पर 14 जुलाई से आस्था के महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे. आयोजन को लेकर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य व्यवस्था! पति को पीठ पर लादकर वार्ड तक पहुंची महिला मध्य प्रदेश में कई सालों तक लगातार कायाकल्प अवार्ड जीतकर राज्य में नंबर वन रहा भिण्ड जिला अस्पताल अब बदहाल होता जा रहा है. आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम जिला अस्पताल की बदहाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला स्ट्रेचर के अभाव में अपने जख्मी पति को पीठ पर लादकर ट्रामा सेंटर से सर्जिकल वार्ड तक ले जाती दिख रही है. भोपाल-उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश भोपाल उज्जैन समेत कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। वहीं कई जिलों में उमस से लोग परेशान है। मौसम विभाग में 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उज्जैन में शिप्रा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया और घाट के किनारे पर छोटे मंदिर डूब गए। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी का पानी एक फीट बढ़ गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। टाइगर स्टेट में एक और बाघ की मौत नदी किनारे मिला कंकाल मध्य प्रदेश में एक बाघ की मौत हो गई है। मामला रायसेन जिले का है जानकारी के मुताबिक आशापुरी बीट आरएफ कंपार्टमेंट 330 में एक बाध की मौत हो गई। बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गोली मारकर बाघ का शिकार किया गया है। वन विभाग को तीन दिनों से शव पड़े होने की सूचना दी है। मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने भोपाल पहुंचेंगे NSUI कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा कर यहां पहुंचे एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। सरकार की योजनाओं और नीट पेपर लीक के मामले में हुई धांधली को लेकर यह कार्यकर्ता दोषियों को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। चलो भोपाल चलो भोपाल के नारे के साथ सभी कार्यकर्ता भोपाल में एकजुट हो चुके हैं। मैहर सिविल अस्पताल बनेगा जिला अस्पताल सतना से अलग कर बनाए गए नए जिले मैहर में अब बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम दुरुस्त करने की कवायदें शुरू कर दी गई हैं। जिसके तहत जल्दी ही मैहर के सिविल अस्पताल का न केवल दर्जा बढ़ेगा बल्कि उसके स्वरूप और उसकी क्षमता में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा। अब तक मैहर सिविल अस्पताल में 160 बिस्तरों की सुविधा थी। जिला अस्पताल में विकसित किये जाने के बाद इसकी क्षमता 300 बिस्तरों की हो जाएगी।