उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यू सी सी को आने बाले समय के लिया अच्छा कदम बताया है । उन्होंने कहाँ उत्तराखण्ड के जन-जन में यूसीसी को लेकर एक जिज्ञासा थी अब इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है। जल्द ही इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। निश्चित रूप से यूसीसी के लागू होने के बाद कई कानूनों की जटिलताएं समाप्त होंगीलोगों को आसानी से न्याय मिल सकेगा और सभी को समान अवसर और अधिकार प्राप्त होंगे। एम्स ऋषिकेश में यूरोलॉजी कैंसर सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे। एम्स की डायरेक्टर मीनू सिंह और डीन जया चतुर्वेदी ने राज्यपाल का कार्यक्रम में स्वागत किया। राज्यपाल ने आशा और उपचार नाम की किताब का विमोचन भी किया। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि देश में लगातार एम्स की संख्या बढ़ रही है। जिससे रोगियों को इलाज में आसानी हो रही है। आयुष्मान कार्ड की वजह से रोगियों को इलाज कराना अब और ज्यादा आसान हो गया है विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल होंगे। आदि गुरू शंकराचार्य के कालखंड से अभी तक बीस रावल धाम में पूजा अर्चना का सेवा दायित्व निभा चुके है अब इक्कीसवें रावल 30 वर्षीय नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी रावल प्रभारी रावल पद का दायित्व संभालेंगे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है। भाजपा ने अग्निवीर योजना को सक्षम सैनिक सशक्त सेना और समर्थ देश बनाने की दिशा में क्रांतिकारी बताया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अग्निवीरों को सीआरपीएफ सीआईएसएफ समेत केंद्रीय सुरक्षा बलों में 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अग्निपथ योजना को एक परिवर्तनकारी कदम बताया रुड़की की मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 449 वोटों से जीत दर्ज की है। दस राउंड की मतगड़ना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी को करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5224 मतों से बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव जीते। बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की जीत का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है दशोली जोशीमठ और पोखरी प्रखंड में कांग्रेसी मना रहे होली गोपेश्वर बस स्टेंड सहित जोशीमठ के नटराज चौराहे पर झूमे कांग्रेसी रंग गुलाल और आतिश बाजी के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्य कर्ता मना रहे है l