Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jul-2024

अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी कांग्रेस ने किया उलटफेर अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के रिजल्ट में छठे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कमलेश शाह कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के प्रत्याशी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बढ़त बना ली है. अमरवाड़ा सीट के रिजल्ट के बाद बदल जाएगा विधानसभा का समीकरण मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. वहीं आज नतीजे आने के बाद प्रदेश की विधानसभा के समीकरण बदल जाएंगे. दरअसल एमपी में 230 विधानसभा सीट हैं. सात महीने पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की इन 230 सीटों में से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी जबकि 66 पर कांग्रेस और एक निर्दलीय के खाते गई थी. संविधान हत्या दिवस मनाने के केंद्र के फैसले पर क्या बोले सीएम मोहन यादव? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने के सरकार के फैसले की घोषणा की गई है. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा - भारत सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय करोड़ों भारतीयों की आवाज को मुखर करते हुए उनके संघर्ष को नमन करने का ऐतिहासिक प्रयास है. इंदौर में नाइट कल्चर खत्म एक्शन में आई मोहन सरकार इंदौर कलेक्टर ने एक आदेश जारी करके निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर तक के क्षेत्र में 24 घण्टे विभिन्न संस्थाओं और व्यावसायिक संस्थाओं को खुले रखने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. बढ़ते अपराधों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के नाइट कल्चर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने सितंबर 2022 में जारी आदेश को निरस्त कर दिया है. हाथरस की घटना से सबक! अब कुबेरेश्वर धाम पर पंडित प्रदीप मिश्रा की खास प्लानिंग उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुई घटना में 122 लोगों की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश शासन गंभीर हो गया है. 14 से 20 जुलाई तक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में पुराने अनुभवों के अनुसार आयोजन में लाखों श्रद्धालु की संख्या आते हैं जिसे देखते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर आयोजन समिति से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. नर्सिंग घोटाले पर एफआईआर कराएगी कांग्रेस कांग्रेस 18 जुलाई को नर्सिंग घोटाले को लेकर पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के विरुद्ध राजधानी के अशोका गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज कराएगी। इसके लिए प्रदेश भर से कांग्रेसियों को भोपाल में जुटने के लिए कहा गया है। यहां जुटने वाले कांग्रेसी अशोका गार्डन थाने में 18 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचेंगे। इंदौर में 12 घंटे के भीतर रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 14 जुलाई को महज 12 घंटे के भीतर 11 लाख पौधे लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश की जाएगी और पौधरोपण के इस महाभियान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। इंदौर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 2649 स्थानों पर कुल 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इनमें से 11 लाख पौधे सीमा सुरक्षा बल की रेवती निशानेबाजी रेंज के विशाल परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। ओंकारेश्वर मंदिर में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर बैठे बच्चे का वीडियो वायरल खंडवा में स्थित तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर से एक वीडियो को वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मंदिर परिसर में बैठा हुआ नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में बैठा हुआ बच्चा बेंगलुरु से आया हुआ एक श्रद्धालु है जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद भगवान भोले के दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंचा था. थम सकता है बाघों का शिकार विशेषज्ञों ने सरकार को दी राय मध्य प्रदेश समेत 7 राज्यों के संयुक्त प्रयास से बाघ संरक्षण को सशक्त बनाया जा सकता है 5 राज्यों के सबसे ज्यादा संरक्षित क्षेत्र हैं। ये इतने नजदीक हैं कि बाघ एक से दूसरे राज्य में घूमते हैं। करीब 30 हजार वर्ग किमी के इस क्षेत्र में संरक्षण के सशक्त प्रयास करने की जरूरत है। जिससे शिकार की घटनाएं रुक सकती हैं। पिछले 5 सालों में मप्र में 168 बाघों की मौत हुई जबकि देशभर में 607 मौतें हुईं। विशेषज्ञों का मानना है कि संयुक्त फोर्स शिकार रोकने में प्रभावी होगी। मध्य प्रदेश में किसानों की चिंता बढ़ी 45 जिलों में सामान्य से कम बारिश मध्य प्रदेश में मानसून की सुस्ती के कारण वर्तमान वर्षा सामान्य से 6 प्रतिशत कम है जिससे किसानों की चिंता बढ़ी है। पूर्वी हिस्से में 14 प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्से में 2 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई से अच्छी बारिश की उम्मीद है। 1 जून से लेकर 12 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे तक मध्य प्रदेश में औसतन 225.4 मिमी. बारिश हुई। यह सामान्य बारिश से छह प्रतिशत कम है।