Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2024

पूर्व मंत्री को PWD मंत्री राकेश सिंह ने पहचानने से किया इनकार | EMS TV 12-Jul-2024 #mpnews #rakeshsingh #mohanyadavcm पूर्व मंत्री को PWD मंत्री राकेश सिंह ने पहचानने से किया इनकार राजधानी भोपाल की सड़क को लेकर राजनीति गरमा गई है. सड़क का वीडियो शेयर करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को PWD मंत्री राकेश सिंह ने पहचानने से इनकार कर दिया. दरअसल सड़कों की हालात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधा था. इस मामले का जिक्र करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा किसी अरुण यादव ने ट्वीट किया था. छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी ने बालाजी को अर्पित किए केश सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने चुनाव जीतने पर भगवान से की गई मन्नत पूरी की है. उन्होंने अपने पति की जीत के लिए भगवान वेंकटेश्वर बालाजी को अपने बाल अर्पित किए है. सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू की यह सादगी और भगवान के प्रति आस्था संसदीय क्षेत्र में चर्चा का कारण बनी हुई है. हिन्दू धर्म को लेकर कांग्रेस पर हमलावर विश्वास सारंग विदिशा पहुंचे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्य प्रदेश के बजट और मोहन सरकार की उपलब्धियों पर प्रेसवार्ता में चर्चा की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति से हिंदुओं का अपमानित करती है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दुनिया के लिये सकारात्मक राजनीति का उदाहरण है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों तक केंद्र सरकार सुशासन कल्याण और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ी है. MP में बनेगा 1450 KM लंबा राम वन गमन पथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने वनवास काल के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपना समय बिताया था. इन सभी स्थानों को चिन्हित करने जा रही है जिसके बाद इस रुट पर राम वन गमन पथ किया जाएगा. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार 1450 किलोमीटर लंबे रुट राम वन गमन पथ का निर्माण करने जा रही है. इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण के पथ को लेकर भी सरकार की कार्य योजना तैयार हो रही है. इन सभी स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा. पूर्व भाजपा सांसद ने मोहन सरकार पर साधा निशाना पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने डॉ. मोहन यादव की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। वे प्रदेश के कई अफसरों की पोस्टिंग और कार्यशैली से नाराज हैं। शर्मा के इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनका शुक्रिया कहा है पटवारी ने कहा है रघुनंदन जी ने अपने मन की बात कही है यह सरकार तीन सी वाली सरकार है। शर्मा ने जिस कार्यक्रम के बाद ये बात कही उसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे थे। #mpnews #rakeshsingh #mohanyadavcm #mpcabinet