पहाड़ों में हुई तेज बारिश से हल्द्वानी का कलसिया और देवखडी नाला भारी उफान पर आ गया। जिससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानो पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो नाले का उफान देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इसके अलावा देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया जिसकी तलाश की जा रही है यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के चार खंडों की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है।यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए रिटायर्ड न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। ऐसे में विशेषज्ञ समिति की ओर से राज्य सरकार को यूसीसी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद से ही लोग रिपोर्ट के सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए यूसीसी के रूल्स तैयार कर रही कमेटी ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था। आम जनता अब यूसीसी रिपोर्ट को यूसीसी की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकती है। नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने रिपोर्ट को सार्वजनिक की उनके साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। रूडकी पहुँचे कैबिनट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश की सरकार बहुत संजीदा है और सरकार की तरफ से किसी भी शिवभगत को परेशानी का सामना नही करने दिया जाएगा l एक कार्यक्रम के दौरान रूडकी पहुँचे उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज उन्होंने समीक्षा बैठक ली है और बहुत अच्छी तैयारी उनकी तरफ से कराई जाएगी ऋषिकेश में देहरादून रोड पर बालाजी बगीचे के बाहर बिना नंबर प्लेट के खड़े संदिग्ध लोडर वाहन से शराब की खेप पकड़ी गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। वाहन से पुलिस को 136 पेटी शराब बरामद हुई है। सूत्रों का कहना है कि शराब शहर के एक चर्चित कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी की है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में पुनर्गठन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसको लेकर उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद कुछ संपत्तियों के बंटवारे के लिए हम लगातार प्रयास करते रहे हैं जिसे पुनर्गठन विभाग लगातार देख रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि है जिसे कुंभ मेले के आयोजन के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा और अभी भी 4 बिंदु ऐसे हैं जिनमें सहमति मिलना बाकी है जिस पर संबंधित विभागों से चर्चा कर के उन्हें जल्द ही निस्तारित किया जाएगा।