मध्य प्रदेश में बाघों को लेकर क्यों भड़के कमलनाथ बाघों की मौत को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार से मांग भी की है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा मध्य प्रदेश वन्य प्राणियों के लिये भी असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है. टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में पिछले 6 महीनों में 23 बाघों की मौत हुई है जिसमें से अकेले बांधवगढ में 12 बाघों की मौत हुई है. देश में कुल बाघों की मौत का 30 फीसदी आंकड़ा अकेले मध्य प्रदेश से है. CM मोहन यादव के फैसले का AIMTC ने किया स्वागत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेकपोस्ट बंद करने के फैसले का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने स्वागत किया है। AIMTC की पुडुचेरी में हुई बैठक में डॉ. यादव के निर्णय की सराहना की गई और इसे ऐतिहासिक बताया गया। बैठक में मौजूद ट्रांसपोटरों ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास में डॉ. मोहन यादव का प्रदेश में चेक पोस्ट नाके बंद करने का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। AIMTC नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट व्यवस्था को बंद करने के निर्णय पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। महाकाल के पुजारियों ने मुकेश अंबानी के घर कराया शिव शक्ति अनुष्ठान अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह के पहले मुंबई में शिव शक्ति पूजा का अनुष्ठान हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी भी शामिल हुए. महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी और संजय गुरु उज्जैन से बस में प्रसाद और धार्मिक सामग्री अंबानी परिवार को देने के लिए ले गए थे जिसे उन्होंने स्वीकार किया है. एमपी के कर्मचारियों को 60 हजार तक का फायदा एमपी के साढ़े सात लाख कर्मचारियों के दो हजार संवर्गों में से एक हजार में पिछले 36 साल से चली आ रही वेतन विसंगतियां जल्द खत्म होने जा रही हैं। वेतनमान में एकरूपता से करीब 5 लाख कर्मचारियों को हर साल 12 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक का लाभ होगा। 7.5 लाख कर्मचारियों में से 5 लाख के हक में यह बड़ा निर्णय लिया गया है. आयोग ने रिपोर्ट वित्त विभाग को सौंपी है. By-Election: नतीजों से पहले अमरवाड़ा में जीत का दावा छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गया है. 78 फीसद मतदान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को गफलत में डाल दिया है. बीजेपी का मानना है कि अमरवाड़ा की जनता के साथ-साथ लाडली बहनों का कमलेश प्रताप शाह को आशीर्वाद मिलने जा रहा है जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों पर भरोसा जताया है. अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई आयेंगे. नतीजों से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों जीत का दावा ठोक रही है. हिंदू संस्कृति को लेकर क्या बोले विधायक गोपाल भार्गव? वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा - भारतीय सनातन संस्कृति में संस्कारों का बड़ा महत्व है. इसलिए संस्कारों के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक पहलू भी हैं. पूर्व मंत्री ने मौजूदा दौर में सनातन संस्कृति के प्रति लापरवाही पर चिंता जताई. उन्होंने कहा सनानत संस्कृति को अपनाने की जरूरत है. मध्य प्रदेश में कमजोर हुआ मानसून मौसम विभाग का नया अपडेट मध्य प्रदेश में अगले चार दिन तक अच्छी बारिश के आसार नहीं है. इस दौरान कई जिलों में बारिश ही नहीं होगी जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सिस्टम कमजोर हो गया है चार दिन बाद फिर नया सिस्टम बनेगा जिसके बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम हुआ है इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर थम जाएगा. एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने गुरमीत सिंह कॉलेजियम ने की थी सिफारिश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। गुरमीत सिंह मध्यप्रदेश से पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी जस्टिस रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरमीत सिंह को एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गुरमीत सिंह के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश भी की थी. सतपुड़ा भवन को पॉलीथिन का सहारा? बारिश के पानी से बढ़ी परेशानी प्रदेश सरकार द्वारा आमजनों के हित में चलाई जाने वाली योजनाएं प्रदेश भर में होने वाले विकास सहित सरकारी कामकाज की जिम्मेदारी संभालने वाला राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन स्वयं बेबस स्थिति में नजर आता है. बीते साल 2023 में यह भवन आग की चपेट में आ गया था तो अब बारिश के पानी से परेशान हैं. सतपुड़ा भवन में स्थित कार्यालयों में बारिश का पानी नहीं टपके इसके लिए सतपुड़ा भवन को पॉलीथिन से कवर किया गया है. ज्योतिरादित्य तो भाजपा में आ गए लेकिन दलित मतदाता नहीं ला पाए लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी ग्वालियर-चंबल संभाग में दलित वोट भाजपा को नहीं मिले। लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी ग्वालियर-चंबल संभाग में दलित वोट भाजपा को नहीं मिले। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के कई दलित नेताओं के भाजपा में आने के बाद भी यह वर्ग भाजपा के साथ नहीं आ रहा है।