राज्य
विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य श्री 108 सुधा सागर जी महाराज सागर में चातुर्मास के लिए विराजमान हैं। गुरुवार को उनका पहला अतिशय सागर में देखने को मिला। जिस गली से ऑटो आसानी से नहीं निकाल पाते हैं। उसे गली से दो गजों का रथ आसानी से निकला। यह चमत्कार देखकर लोगों ने जयकार का उद्घोष करते हुए कहा कि सुधा सागर महाराज ही इस तरह का चमत्कार कर सकते हैं। दो हाथियों के इस रथ में भगवान विराजमान थे. सागर के बड़े बाजार के सराफा बाजार की छोटी सी सकरी गली में जब यह रथ निकलासभी आश्चर्यचकित रह गए. सुधा सागर जी महाराज की जय जयकार होने लगी. सागर में यह चर्चा का विषय बना रहा।