Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jul-2024

शिक्षा के मंदिर में पाप शराब के नशे में मासाब चौरई विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक के शराब पीकर आने का मामला सामने आया है। दरअसल आज दोपहर संकुल प्राचार्य और जन शिक्षक चांद के प्राथमिक स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे इस दौरान स्कूल में पदस्थ शिक्षक सोहन डहेरीया शराब के नशे में लड़खराते नज़र आए। जब जन शिक्षक ने उनसे स्कूल लेट आने और शराब के नशे में होने की बात कही तो वह बात घुमाते हुए नजर आए। तत्काल अधिकारियों द्वारा 100 डायल को कॉल किया गया और शराबी शिक्षक को स्थानीय अस्पताल लेकर जांच कराई गई तो शिक्षक के शराब पीने की पुष्टि हुई। इस मामले में जांच अधिकारियों रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। और अब शराबी शिक्षक के ऊपर कार्यवाही की जावेगी। ईवीएम समेत चुनावी सामग्री लेकर मतदान दल रवाना अमरवाड़ा विधानसभा में कल मतदान होना है। जिसके लिए आज दोपहर को मतदान दल को ईवीएम समेत चुनावी समाग्री लेकर अमरवाड़ा के लिए रवाना किया गया। गौरतलब कि विधानसभा क्षेत्र में 332 मतदान केंद्रों के माध्यम से कुल 2 लाख 56 हजार 959 मतदाता है। जिसमे पुरूष मतदाता 1 लाख 28 हजार 947 तो महिला मतदाता 1 लाख 28 हजार 10 और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। बता दे कि लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश शाह ने कांग्रेस से विधायकी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसी के चलते अमरवाड़ा में उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस गोंगपा ने भाजपा पर शराब और पैसे बांटने का लगाया आरोप अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है । कल उपचुनाव का मतदान होना है। इसी बीच कांग्रेस और गोंडवाना ने भाजपा के ऊपर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाया है । गोंगपा प्रत्याशी देवरावण भालवी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व ग्राम ओझलढाना में बाइक में सवार दो युवकों द्वारा ग्रामीणों को शराब और पैसे बांट रहे थे। इस दौरान उन्हें गोंगपा के सदस्यों ने देख लिया तो बाइक सवार अपने वाहन को छोड़कर रफूचक्कर हो गए। इसी तर्ज पर कांग्रेस ने भी भाजपा पर पैसे और शराब बांटने के आरोप लगाए है । जनसुनवाई में 80 आवेदकों की सुनी समस्यायें प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 80 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने खसरा में नाम सुधारने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने नल-जल व्यवस्था करने जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आईजी डीआईजी ने मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव का कल मतदान होना है । इसी को लेकर आज विधानसभा क्षेत्र में में शांतिपूर्ण तरीके मतदान कराने के उद्देश्य से जबलपुर जॉन के आईजी अनिल कुशवाहा डीआईजी सचिन आतुलकर ने क्षेत्र के बटकाखापा अमरवाड़ा एवं हर्रई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उनके साथ एसपी मनीष खत्री एएसपी अवदेष प्रताप सिंह एसडीओपी रविन्द्र मिश्रा समेत सम्बंधित थानों के प्रभारी मौजूद रहे। कोटवार ने शासकीय भूमि पर किया कब्जा ग्रामीण परेशान ग्राम पलटवाड़ा के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम के कोटवार ने अवैध रुप से 20 से 25 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर खेती कर रहा है। जबकि यह भूमि शासकीय है। ग्रामीणों ने कोटवार पर कार्यवाही और उसी भूमि पर स्थानीय निवासियों को पट्टा दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। प्लाग रन के आयोजन में बड़ी संख्या जुड़े शहरवासी शासन के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत शहरी स्वछता आधारित एक दिवसीय सफाई अभियान जो कि 25 जून से 23 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आज प्लाग रन का आयोजन किया इस आयोजन में जुड़े शहरवासियों ने चलते सड़कों से कचरा एवं अपशिष्ट पदार्थों का संग्रह किया गया। प्लाग रन का प्रारंभ गोलगंज से होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स में समापन के साथ ही सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ एवं कलेंडर का विमोचन भी किया गया। इस कार्यक्रम में निगमायुक्त सीपी रॉय स्कूली छात्र छात्राएं जागरूक शहरवासी समेत निगम अमला मौजूद रहा। ABVP के 76 वें स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस पर राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में विविध आयोजन किये गए। जिसमे छात्र छात्राओं ने राजा शकंर शाह के जीवन और स्वतंत्रता संग्रामी द्वारा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला इसी के साथ संगठनात्मक घोषणा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य कॉलेज के प्राचार्य समेत छात्र-छात्राए मौजूद रहे।