Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jul-2024

थम गया चुनावी प्रचार सीएम सहित पीसीसी चीफ़ ने आखिर दिन आमभा को किया सम्बोधित 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा हो रहे उपचुनाव का मतदान है । इसको लेकर आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर सकते है । इस के पहले चौथी बार अमरवाड़ा में प्रत्याशी के समर्थन में सीएम मोहन यादव पहुंचे सर्वप्रथम सीएम मोहन यादव ने दिवंगत पूर्व विधायक मनमोहन शाह को समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि व्यक्त की। उसके उपरांत उन्होंने बटकाखापा और अमरवाड़ा में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि वो हेलीकॉप्टर से घूमते है लेकिन सरकार ने अब मरीजों के लिए हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की है। बुजुर्ग दम्पत्ति की जमीन पर हुई फर्जी रजिस्ट्री थाना नवेगांव के ग्राम आंकिया में बुजुर्ग दम्पति की जमीन पर कब्जा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत अब पुलिस को की गई है। बुजुर्ग दम्पति ने बताया कि ग्राम के कुछ लोगो ने फर्जी तरीके से हमारी साढ़े तीन एकड़ जमीन में कब्जा कर फर्जी तरीके से किसी और को बेच का रजिस्ट्री करा दी गई है। आरोप लगाते हुए कहा कि यह फर्जी कार्य पटवारी की मिली भगत से हुआ है। इसको लेकर जुन्नारदेव एसडीओपी को इस मामले की शिकायत की गई है। प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत अमरवाड़ा में 10 जुलाई को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। इसी को लेकर आज शाम 5 बजे से प्रचार थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली के बाद आमसभा को सम्बोधित किया। प्रचार के आखिरी दिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगार पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को पलटू राम और गद्दार जैसे शब्दों का उल्लेख करते हुए उनके ऊपर जमकर बरसे बता दे कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कमलेश शाह ने कांग्रेस विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसी को लेकर अमरवाड़ा में उपचुनाव हो रहा है। निगम ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर नगर निगमायुक्त के सीपी रॉय के निर्देश पर एक बार फिर निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की है। इसी क्रम में शहर के प्रतुल चन्द्र द्विवेदी चौक से होते हुए छोटा तालाब तक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर चुके लोगो पर कार्यवाही की गई। इसी के साथ चन्दनगांव डोंगरे नर्सरी के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया । इस दौरान अतिक्रमण दल प्रमुख नीरज तांबे जोन प्रभारी विवेक चौहान समेत अतिक्रमण दल मौजूद रहा। पूर्व मंत्री ठाकुर के घर पहुंचे सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दिन सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा पहुंचे। जहां पर भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में आमभा को सम्बोधित किया और उसके उपरांत वह भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर के निज निवास पर पहुंचकर औपचारिक मुलाकात करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । इसी दौरान उनके साथ पुत्र उत्तम ठाकुर सांसद विवेक बंटी साहू प्रत्याशी कमलेश शाह समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे। पीएम आवास योजना के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पेड़ो को किया भेंट नगर निगमायुक्त चन्द्रप्रकाश रॉय के निर्देश पर पीएम आवास योजना के 9 वीं वर्षगांठ के अवसर पर योजना के हितग्राहियों के घरों पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक- एक पौधा हितग्राहियों को भेंट कर शुभकामनाएं दी गई एवं 120 पौधों का रोपण भी किया गया। सात कराते खिलाड़ियों को मिले बेल्ट शहर के वेदांत पब्लिक स्कूल मे डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन एवं वेदांत पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में कराते खिलाड़ियों की यलो बेल्ट परीक्षा म.प्र.कराते प्रमुख राजेन्द्र सिंह तोमर जी के मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल द्वारा दी गई थी । जिसमें 7 कराते खिलाड़ियों ने कराते परीक्षा देकर यलो ग्रीनबेल्ट प्राप्त किया। जन सेवा हिताय संगठन ने किया पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज जन सेवा हिताय संगठन ने शहर के लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में पौधा रोपण किया। इस दौरान संगठन के समस्त पद धिकारी मौजूद रहे।