Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jul-2024

बंद होंगे मदरसे सीएम मोहन ने दिए संकेत अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है आज अमरवाड़ा में सीएम मोहन यादव ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने प्रदेश में मदरसे बंद करने के संकेत दिए हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा- चिंता मत करिए सब करेंगे। सीएम मोहन अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के आखिरी दौर में छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम सूरलाखापा में पूर्व सरपंच अखिलेश धुर्वे के घर मे सीएम मोहन यादव ने पत्तल में भोजन किया और परिवार से चर्चा की। पौधारोपण कर टीआई ने मनाया अपना जन्मदिन एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने अपने स्टाफ के साथ थाना परिसर में पौधारोपण किया। उसके उपरांत समस्त स्टाफ ने केक काटकर थाना प्रभारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। टीआई उमेश गोल्हानी ने सभी लोगो से एक पौधारोपण के लिए अपील की है। नकुलनाथ ने संभाला चुनावी मोर्चा अमरवाड़ा होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अब पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अब मोर्चा सम्भाल लिया है । उन्होंने आज अमरवाड़ा के विभिन्न क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी धीरेन शाह के समर्थन में विभिन्न ग्रामों में जनसपंर्क कर कुछ जगहों पर नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है । उनके साथ जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके जय सक्सेना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे समेत अन्य नेता मौजूद रहे। कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज सुबह कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पौधारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। और पर्यावरण में सुरक्षित रखने का सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रण लिया है। और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए भी अपील की गई है। राजस्व शाखा के कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर शुक्रवार को लोनिया करबल जोन कार्यालय में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर द्वारा राजस्व शाखा के कर्मचारियों की बैठक ली गई । इस बैठक में उपायुक्त द्वारा संपत्ति कर एवं जलकर वसूली की समीक्षा की गई। जिसमे उपायुक्त ने डोर टू डोर वसूली के निर्देश दिए इसके साथ ही बड़े बकायदारों से संपर्क कर वसूली अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में जोनल अधिकारी नीरज तांबे राजस्व अधिकारी साजिद खान राजस्व प्रभारी राजकुमार पवार एवं राजस्व निरीक्षक अमित सारवान सहित जोन के वसूली कर्मचारी उपस्थित रहे। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिला सुरक्षा मंच ने सौंपा ज्ञापन पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कूच बिहार और उत्तर दिनाजपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज नारी सुरक्षा मंच संगठन की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि लगातार पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है। जिसके कारण उनके शारिरिक मानसिक में भी असर पड़ रहा है। हम सरकार से निवेदन करते है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगे और अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जावे। जनअभियान परिषद के सदस्यों ने 121 पौधों का किया रोपण एक पेड़ में मां के नाम अभियान के तहत जनअभियान परिषद और सिद्धिविनायक समिति के तमाम सदस्यों ने आज धर्मटेकड़ी पहुंचकर 121 पौधों का रोपण किया गया। इसी के साथ सदस्यों ने बताया कि दिनों दिन प्राकृतिक आपदाएं बढ़ती जा रही है। इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम पेड़ जरूर लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। रिमझिम बारिश से भीगा शहर मानसून की बारिश में अब जिले समेत शहर का मौसम खुशनुमा हो चुका है। आज सुबह से ही शहर में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। वर्तमान में बनीं मौसम प्रणालियों को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन से चार दिन तक जिले में भारी वर्षा न होने की बात कही है। हालाकि भारी बारिश हर जगह ना होते हुए कुछ ही स्थानों में होने बात कहीं जा रही है। वहीं कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावनाएं भी जताई जा रही है।