Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jul-2024

बंगाल में महिला को सड़क पर पीटा लात मारी पश्चिम बंगाल में चार दिन में दूसरी बार महिला से मारपीट और बदसलूकी की घटना सामने आई है। रविवार 30 जून को उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति दो लोगों- एक महिला और एक पुरुष को सड़क पर छड़ी से पीटते हुए नजर आ रहा है। बीजेपी ने आरोपी को टीएमसी विधायक का करीबी बताया है। आज विपक्षी नेताओं के निशाने पर मोदी सरकार देश में नई सरकार के गठन के बाद संसद का विशेष सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक हो रहा है। सत्र में पहले लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ। नीट पेपर लीक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही विपक्ष की ओर से भारी हंगामा किया गया। विपक्ष की ओर से नीट और ईडी की कार्रवाई के मुद्दे पर आज भी हंगामा हो सकता है। नए आपराधिक कानून के तहत दिल्ली में पहला मामला दर्ज देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए कानून के तहत मामला भी दर्ज हो चुका है। भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार दिल्ली के कमला मार्केट में पहली प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। यहां धारा 285 के तहत सार्वजनिक जगहों पर सामान बेचने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नीट यूजी रीटेस्ट के नतीजे जारी नीट यूजी री-एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 रीटेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह  रीटेस्ट 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था। 5 राज्यों में रेड और 16 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश चिंता का सबब बनी हुई है। असम में हालात पहले ही खराब हो चुके हैं और मौसम विभाग ने असम के साथ पड़ोसी राज्यों में भी अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने देश के पांच राज्यों में रेड अलर्ट और 16 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे हरियाणा-उत्तर प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद! बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली जीत से हर कोई गदगद है। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पीएम मोदी को X पर धन्यवाद कहा है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम मोदी को लिखा पत्र शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने आठ जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। बोर्ड ने प्रधानमंत्री से जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। इसके साथ ही ताजिया निकालने वाले रूट पर बिजली तार दुरुस्त करने की मांग की गई है। बोर्ड ने पत्र में मोहर्रम के दौरान आने वाली परेशानी का भी जिक्र किया है। जुलूस के रास्ते में सुरक्षा के इंतजाम करने की अपील की गई है। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला 30वें आर्मी चीफ का पदभार जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार 30 जून को नए आर्मी चीफ का चार्ज संभाला। जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख हैं। वे इसी साल 19 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने थे। आर्मी चीफ बनने पर द्विवेदी लेफ्टिनेंट जनरल से जनरल रैंक पर प्रमोट हुए हैं। भारत सरकार ने 11 जून की रात उन्हें आर्मी चीफ बनाने का ऐलान किया था। बाजार खुशहाल! सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज यानी 1 जुलाई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। यह 24100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी और 9 शेयरों में गिरावट है। विराट-रोहित के बाद जडेजा का भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। शनिवार को टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के कुछ देर बाद संन्यास की घोषणा की थी। जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी 20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं।