Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jun-2024

एप्पल मोबाइल खरीदने के लिए आरोपियों ने की किसान से लूट दो दिन पहले चौरई थाना क्षेत्र के सिहोरा माल में हुई किसान से लूट का खुलासा हो गया है। एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अनीश सलीम ट्रांसपोर्ट में काम करता है वह अक्सर कुसमेली मंडी में आया जाया करता था। मंडी में किसानों द्वारा अनाज बेचकर नगदी ले जाया करते थे। घटना वाले दिन भी किसान मंडी से पैसे लेकर चौरई की तरफ निकला । इसी को लेकर आरोपियों ने अपने अन्य पांच दोस्तों को इसकी जानकारी देकर किसान का पीछा करते किया और सीहोर के पास रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। और आरोपियों ने लूट के पैसे को आपस मे बांट लिया। कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमे एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। आज रात्रि 12 बजे से लागू हो जायेंगे नए आपराधिक कानून पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने समस्त राजपत्रित अधिकारी एवम तमाम थाना प्रभारी की कंट्रोल रूम में बैठक लेकर नए कानून में होने वाले परिवर्तन एवं क्या सावधानियां बरतनी की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में स्थित समस्त थाना चौकियों में नए कानून से संबंधित जन सामान्य की बैठकर भी आयोजित की जाएगी और नए कानून सम्बंधित नियमों को क्षेत्रवासियों को अवगत के साथ उन्हें जागरूक किया जाएगा। सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क ली आमसभा सांसद विवेक बंटी साहू ने आज अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया एवं भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के पक्ष में आमसभाएं ली। आमसभा को संबोधित करते हुये सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि आदिवासी भाईयों और बहनों का जीवन स्तर सुधारना भाजपा का संकल्प है भाजपा ने हमेशा आदिवासियों के गौरव को बढ़ाया है। सांसद ने जुंगावानी मोरखा भुमका धनौरा सगोनिया हिरना में सभाएं ली और विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जनसंपर्क किया। पुलिस विभाग से 02 अधिकारी हुए सेवानिवृत्त पूुलिस विभाग पदस्थ दो अधिकारी सेवानिवृत्त हुये है दोनों पुलिस कर्मियों को कंट्रोल रूम में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियो में थाना मोहखेड़ में पदस्थ उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सनोडिया एवं पुलिस लाईन में पदस्थ उपनिरीक्षक महेन्द्र सिसोदिया ने अपने परिवार सहित उक्त कार्यक्रम सम्मिलित हुए । इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में भावभीनी विदाई दी गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में एसपी मनीष खत्री एएसपी अवधेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस की हिरासत में कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में बीते 22 जून को युवक अनंत कुशवाहा की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने आज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने बताया कि मृतक दोनों आरोपियों की बहन को अक्सर परेशान किया करता था। इसी से तंग कर दोनो आरोपियों ने युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार कर शव को खेत के पास नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा किया है। राजपूत क्षत्रिय समाज का नवीन कार्यकारिणी का गठन मध्यप्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज का नवीन कार्यकारिणी गठन आज सुबह त्रिवर्षीय निर्वाचन के साथ समापन हुआ। नवीन कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से ठाकुर महेंद्र सिंह को जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष ठाकुर मनमोहन सिंह सचिव ठाकुर चंद्रभान सिंह नवयुवक मंडल अध्यक्ष ठाकुर राजा सिंह राजपूत महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अरुणा वैश्य समेत अन्य पदधिकारी की नियुक्ति की गई। होम्योपैथी सेमिनार का सफलतापूर्वक समापन होम्योपैथी सेमिनार के दूसरे दिन डॉक्टर सपना साहू ने बताया कि लोगो को भ्रंतिया है कि होम्योपैथीक दवाई धीरे से असर करती है लेक़िन ऐसा कुछ भी नही है। जिस तरह एलोपैथिक दवाई बीमारी पर असर करती है । उसी तरह होम्योपैथीक दवाई भी बीमारियों पर असर करती है। इसी संदर्भ में होम्योपैथिक सेमिनार में पहुंचे पदधिकारी ने अपने अपने उध्बोधन के साथ अपनी बात रख कार्यक्रम का समापन किया गया। कलेक्टर ने 1 जुलाई से लागू होने वाले कानून की दी जानकारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 1 जुलाई से पूरे भारत सहित जिले में भी 3 नए कानूनों में बदलाव हो जायेगा। जिसमे दंड भारतीय प्रकिया को बदलकर न्याय प्रकिया सहिंता क्रिमिनल प्रोसोडर कोड को बदलकर सुरक्षा सहिंता और भारतीय नागरिक सहिंता को भारतीय साक्ष्य अधिनियम में तब्दील हो जाएगा।