Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2024

सीएम मोहन ने अमरवाड़ा में आमसभा को किया सम्बोधित अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर नही छोड़ने के मूड में दिखाई दे रही है । इस क्रम में शनिवार दोपहर 2 बजे अमरवाड़ा के सिंगोड़ी में सीएम मोहन यादव ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए किसानों के लिए एक और घोषणा कर दी उन्होंने कहा कि जिस तरह फसल में बोनस मिलता है अब उसी तर्ज पर दूध उत्पादन में किसानों को बोनस मिलेगा।वही गौ के ऊपर अत्याचार करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस के ऊपर भी जमकर निशाना साधा है। पूर्व सरपंच के घर मे सीएम मोहन यादव ने उठाया खाने का लुत्फ एकदिवसीय अमरवाड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने आमसभा को सम्बोधित करने के उपरांत उन्होंने सिंगोड़ी के पूर्व सरपंच कैलाश साहू के घर पर भोजन किया । और मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचने की बधाई देते कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद भारतीय क्रिकेट टीम पर है और उन्होंने क्रिकेट टीम फाइनल मैच में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है । इस दौरान उनके साथ सांसद विवेक बंटी साहू समेत अन्य नेतागढ़ मौजूद रहे। यात्री बस में महिला सीट पर पुलिसकर्मियों ने किया कब्ज़ा छिंदवाड़ा से जबलपुर की और जा रही बस में आज सुबह 11 बजे जब हंगामा हो गया। जब दो पुलिसकर्मियों ने महिला सीट पर जबरन कब्जा कर लिया। इस दौरान उनसे बस कंडक्टर और सवारी ने सीट खाली करने को कहा तोवह पुलिसकर्मी बस की सवारी को वर्दी का रौब दिखाते हुए नजर आये। इस दौरान किसी यात्री ने उनका बहस करते हुए वीडियो बना लिया और आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि पुलिसकर्मी कहा पर पदस्थ है इसकी जानकारी अभी सामने नही आई है। तीन जून को छिंदवाड़ा आएंगे पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ को 3 जून को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे। इस दौरान अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के समर्थन में तीन दिन तक अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्रो में आमसभा को सम्बोधित करेंगे । बता दे कि अमरवाड़ा में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस की भी कोई कसर छोड़ने के मूड में नही है। रविवार से फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर नगर निगम अमला रविवार को सुबह 11 बजे से अतिक्रमण कार्यवाही के लिए दल बल के साथ निकलेगा । जानकारी का अनुसार कल होने वाली कार्यवाही जेल काम्प्लेक्स सब्जी बाजार इंदिरा तिराह फव्वारा चौक से ई.एल.सी. चौक तक इतवारी बाजार बुधवारी बाजार पोस्ट आफिस के पास से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जाना है। इस हेतु आयुक्त द्वारा पर्याप्त महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल की उपस्थिति हेतु कोतवाली थाना प्रभारी को पत्र भेजा गया है। फाइनल मैच शुरू होते ही सड़को पर पसरा सन्नाटा भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्डकप फाइनल मैच आज शाम 8 बजे से शुरू हुआ जैसे ही मैच रात 8 बजे शुरू हुआ वैसे ही शहर की सड़क सुनसान नजर आने लगी। इस दौरान कुछ लोग अपने मोबाइल में मैच देखते हुए नजर आए तो कुछ लोग दुकानों में लगी टीवी के सामने भीड़ लगाकर मैच का लुत्फ उठाते दिखे बता दे कि इस टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने एक भी मैच में हार का सामना नही किया है। इसी को लेकर पूरे देश को उम्मीद है। भारत 11 साल का सूखा खत्म कर एक बार फिर वर्ल्डकप ट्राफी लेकर आएगा। सांसद ने किया होम्योपैथी कांफ्रेंस का शुभारंभ छिंदवाड़ा होम्योपैथी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल होम्योपैथी कांफ्रेंस 2024 का का शुभारंभ सांसद बंटी विवेक साहू के हस्ते हुआ। कार्यक्रम में NCH के चेयरमैन डॉ अनिल खुराना सेक्रेटरी गुप्ता जी तथा मप्र काउंसिल की रजिस्ट्रार श्रीमती आयशा अली डॉ सपना साहू डॉ कृष्ण हरजानी मौजूद रहे। कांग्रेस महिला सेवा दल की मासिक बैठक सम्पन्न कांग्रेस महिला सेवादल जिलाध्यक्ष शबाना खान ने बताया कि शहर के वार्ड न 05 में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और 30 जून को मासिक झंडा वंदन एवं 1 जुलाई को डॉक्टर डे पर डॉक्टरों के सम्मान समारोह करने के निर्देश पदधिकारी और कार्यकर्ताओं को दिया गया। इसी के साथ 1जुलाई से 7 जुलाई तक वार्डो में वन पर्यावरण सप्ताह के तहत वृक्षारोपण की रूपरेखा भी बनाई गई