Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2024

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का २८ जून को दोपहर करीब १२.१० बजे बालाघाट आगमन हुआ। सीएम यादव स्थानीय पुलिस लाइन स्थित मैदान में आयोजित हॉकफोर्स के पराक्रमी सिपाहियों के क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शामिल हुये। जिनके द्वारा ईनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले २८ पुलिस जवानों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने जवानों का हौंसला बढ़ाते हुये कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है जब हम उन वीर पराक्रमी जवानों को उनकी वीरता के लिये पदोन्नत कर स मानित कर रहे है। भारतमाता भी गर्व कर रही है इन जवानों की वीरता पर जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुये नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में गत ५ वर्षो में नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत जवानों द्वारा १९ नक्सलियों को ढेर किया गया है। सीएम श्री यादव ने उन वीर जवानों की शहादत को भी नमन किया जिन्होंने देश की सेवा करते अपने प्राणों को पुष्प के समान भारतमाता के चरणों में चढ़ा दिया। उन सभी शहीद जवानों को श्रद्धाजंली दी गई। बालाघाट मुख़्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का बालाघाट पुलिस लाइन मैदान पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी श्री समीर सौरभ ने स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां पुलिस विभाग के अलंकरण समारोह व कृषि विभाग के श्री अन्न उत्सव व किसान सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उन्होंने बालाघाट के जनप्रतिनिधियो के साथ पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सांसद भारती पारधी कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे के साथ बेलपत्र का पौधा लगाया। स्थानीय इतवारी बाजार स्थित कृषि मंडी परिसर में शनिवार को श्री अन्न उत्सव किसान स मान समारोह कार्यक्रम मु यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दौरान सीएम यादव द्वारा आजीविका मिशन की करीब ८५५ स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को २७२८.६१ लाख रूपये का किया चेक प्रदान किया गया। वहीं किसानों को भी योजनाओं का लाभ देकर स मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएम यादव ने देश में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने चुनाव में जिले से भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिये बधाई देते हुये आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिले की जनता ने एक महिला पार्षद को संसद तक पहुंचाने का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि जिले की चिन्नौर को जीआई टैग मिला है वहीं कोदो कुटकी के लिये भी सरकार ने एमएसपी लागू कर दिया है। जिले ने मिलेट्स उत्पादन में एक विशेष पहचान बनाई है। जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत ने मानवता का परिचय देते हुये मु यालय से लामता मार्ग पर नाहरा पुल के समीप सडक़ हादसे में घायल हुये दो व्यक्तियों को स्वयं के वाहन से जिला अस्पताल लाकर ईलाज के लिये भर्ती कराया। घटना संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल धनसिंह व धन्नू दोनों बाईक से अपने गांव केवाटोला लौट रहे थे तभी नाहरा पुल के समीप गोलाई में बाईक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे उतर गई। जिससे दोनों बाईक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इसी दौरान मु यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट आ रहे परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने दोनों घायलों को देख वाहन रोका और उन्हें उपचार के लिये अपने वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जिनका उपस्थित डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया।