Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2024

मामला बालाघाट जिले की किरनापुर तहसील मुख्यालय किरनापुर अन्तर्गत ज्योतिबा फुले चौक से ग्राम सिवनी खुर्द में किसानो की समस्या को लेकर दो नहरों को जोड़ने और पानी निकासी हेतू नया पाइप पुलिया का निर्माण आनन फानन में किया गया । वहीं सड़क खोद कर बनाये जा रहे पुलिया निमार्ण कार्य की गुणवत्ता की पोल बारिश के पहले पानी ने ही खोल दी। पाइप पुलिया के ऊपर मुरूम की जगह मिट्टी बिछाई गई और बेलन नही चलाने के कारण वाहनों के टायर धस गए। जिससे पुलिया पर बड़े गड्ढे हो गए। आने जाने वाले वाहनों को अब तल्लीफो का सामना कर पड़ रहा है। सूचना देने के बाद भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी नही दे रहे ध्यान तो फिर बीच पुलिया में फस गया पिक वाहन । जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कर दिया गया है। जिसके चलते कॉलेज में विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे है। शुक्रवार को कॉलेज के जन भागदारी समिति की बैठक हुई. जिसमे समिति की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेड़े प्राचार्य पीआर चंदेलकर लोकनिर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री बीएस अड़मे सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए। कॉलेज प्रबंधन को शासन की ओर से कॉलेज के रिपेरिंग कार्य के लिये ४० लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। पीजी कॉलेज प्राचार्य द्वारा बिना स्टीमेट के टेंडर बुलाये व जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों को सूचना दिये बिना लाखों रूपये का कार्य करा लिया गया है। जिससे समिति के सदस्यों ने बैठक में नाराजगी व्यक्त कर इन कार्यो में भ्रष्टाचार किये जाने की भी शंका जताई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रवास की तैयारियां जोरों पर पुलिस लाइन मैदान में चल रही है। गुरुवार शाम को एसपी श्री समीर सौरभ के निर्देशन में कार्यक्रम स्थल पर रिहल्सल की गई। कार्यक्रम स्थल पर सीएम डॉ यादव के पहुँचते ही पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी जाएगी। पुलिस सलामी के लिए जबलपुर से 6 वी बटालियन के बैंड को बुलाया गया है। साथ ही फोटो प्रदर्शनी और परिजनों से मुलाकात की व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक तैयारियां की गई है। एएसपी नक्सल देवेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा २५ पुलिस जवानों और अधिकारियों की ऑउट ऑफ टर्न पदौन्नति करेंगे। बालाघाट. वृत कार्यालय बालाघाट में पदस्थ सां ियकी राजकुमार शर्मा के सेवानिवृत होने पर २८ जून को वृत कार्यालय में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक उइके एएम कुरैशी अधीक्षण अभियंता क्षेत्र जबलपुर चन्द्रहास चन्द्राकर कार्यालय अभियंता एसटीसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक उइके ने कहा कि शर्मा जी के सेवानिवृत होने पर पौधरोपण किया गया जिससे उनकी यादें जुड़ी रहे और पर्यावरण के लिये अच्छा संदेश जाये।