Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2024

बुधवार को सागर जिले के राहतगढ़ से एक कोटवार मुआवजे की मांग को लेकर अपने दो साथियों के साथ पैदल दिल्ली रवाना हो गया जहा पर ये लोग महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुआवजा दिलाये जाने की गुहार लगाएंगे।ये लोग बीना बांध बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने माड़िया डेम में डूब प्रभावित गावरी गांव के निवासी है।किसान बाबूलाल कोरी गावरी गांव का कोटवार है।उसे अपने परिवार के जीवन यापन के लिये लगभग दस एकड़ सेवा भूमि सरकार से मिली थीपर यह भूमि डूब क्षेत्र में आने के कारण अधिग्रहण कर ली गई थी।अधिग्रहित की गई जमीन पर लाखो रुपयों का बैंकों का कर्ज भी है।मुआवजे के लिये कोटवार ने आवेदन लगाए पर कोई सुनवाई नही हुई।इतना ही नही जमीन के मुआवजे के लिये उसने बैतूल जिले के कोटवार रामकिशन को राज्य शासन की पारसडोह माध्यम उदवन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत मिले मुआवजे के कागजाद भी पेश किए पर कोई हल नही निकला।और ना ही उसका मानदेय बढ़ाया गया।उसे अभी भी चार सौ रूपये मासिक मानदेय मिल रहा है।इसी तरह दो और लोग दीपक कोरी और इन्द्रराज अहिरवर को भी पुनर्वास विस्थापन का मुआवजा नही मिला है।साथ ही कोटवार बाबूलाल का कहना है किसरकार से जीवन यापन के लिए मिली सेवा भूमि माड़िया बांध में डूब क्षेत्र में चली गई है।उसका मुआवजा नही मिला है।जमीन पर लोन भी लिया है।