Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jun-2024

रेल मंत्री से सांसद ने दुरंतो और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग सांसद विवेक बंटी साहू ने आज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से दूरंतों एक्सप्रेस को छिन्दवाड़ा से मुंबई चलाये जाने और वंदे भारत ट्रेन को नागपुर से व्हाया छिन्दवाड़ा से होते हुए उज्जैन इंदौर तक चलाने और सेवाग्राम एक्सप्रेस ट्रेन को भी छिंदवाड़ा होते हुए चलाने के लिए मांग की है। देर रात हुए सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की दरमियानी रात में सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे बकायदा देखा जा सकता है कि शिवपुरी से अमरवाड़ा की और लौट रहे दोपहिया चालक को तेज गति से आ रहे एक चौपहिया वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में दोपहिया चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने आज सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस दुःखद घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। बिना परमिशन लिए किसान ने काटे पेड़ मोहखेड़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मैनिखापा निवासी किसान ने खेत के पास लगे लगभग दो दर्जन पेड़ो पर बिना परमिशन लिए कुल्हाड़ी चला दी। जबकि नियमानुसार किसान को पहले वन विभाग और राजस्व की अनुमति लेनी चाहिए था। इस मामले में नायाब तहसीलदार रूबी खान ने कहा कि मामले की जांच कर सम्बंधित व्यक्ति पर विधिवत कार्यवाही की जावेगी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र ग्राम चिंगुआ के डेम में मछली पकड़ने गए युवक की आज शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है । पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुःखद घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग मची सनसनी शहर के फव्वारा चौक में आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई । इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना गया। जैसे तैसे आसपास के दुकानदार और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने का कोई पहला मामला नही है इसके पूर्व भी इस तरह की घटना सामने आई है। जन्म मृत्युपंजीयन कार्य से रेवंडेड पोर्टल प्रारंभ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर आज पंचायत सभा कक्ष में जनगणना निदेशक भूपेंद्र श्रीवास्तव द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए जन्म-मृत्यु कार्य मे आ रही तकनीकी समस्या के निराकरण सहित रेवंडेड पोर्टल प्रारंभ शुरू किया गया। 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार उमरानाला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिललेवानी में अवैध रूप से शराब बेचने के फिराक में खड़े एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची महुआ अवैध शराब को जब्त कर आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। निगमायुक्त ने नशा न करने की दिलाई शपथ शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर आज निगम सभाकक्ष में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर निगम कर्मियों को नशा नहीं करने एवं समुदाय को नशे से दूर करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त कमलेश निरगुडकर कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।