जहरीले सांपों को देखकर हर कोई अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो जाता है लेकिन इंदौर में रहने वाली एक महिला फुसफुसाते हुए सांपों को देखकर भागने के बजाय उन्हें पकड़ने का काम करती हैं । सुषमा पटेल नाम की ये महिला अकेले ही जहरीले से जहरीले सांप को पकड़ने में माहिर हैं । उनके द्वारा अब तक करीब 1378 सांपों को पदकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है । उनके इस कठिन और साहसिक काम के लिए उन्हें जीव दया संरक्षण के लिए नारी शक्ति सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सम्मानित किया गया । इतना ही नहीं उनके पति जयदीप पटेल भी सांपों को पकड़ने में माहिर हैं और उनके द्वारा अब तक करीब 3200 सांपों को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है । सांपों को पकड़ने में माहिर दोनों पति-पत्नी बिना किसी शुल्क के सांपों को पड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का काम करते हैं ।