Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jun-2024

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर हादसा नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरा कार पर ड्राइवर बाल बाल बचा मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे अधिकारीपहली बारिश भी नहीं झेल पाया जबलपुर का नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट छज्जा गिरा बाल-बाल बचे अधिकारी जबलपुर में एक मंदिर के विवाद को लेकर भाजपा नेता और बजरंग दल के नेता आपस में भिड़ गए। मामला गंभीर होता देख पुलिस ने दोनों के बीच हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। मंदिर पक्ष के लोगो ने भाजपा नेता पर मंदिर में कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने मंदिर परिसर में गांजा बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और मदिर में एक कमिटी का निर्माण कर मंदिर में लम्बे समय से हो रहे गतिरोध को ख़त्म किया गया। ज्बलपुर के एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष व यूनियन के छात्रों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया।इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया की जिला शिक्षा अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिला कलेक्टर द्वारा निजी स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही की और 2 सौ करोड़ रु का फीस घोटाला उजागर किया गया। एमपी स्टूडेंट यूनियन ने प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है। जबलपुर की गोहलपुर पुलिस ने दो आरोपियों को नशीले इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 85 नशीले इंजेक्शन उस समय बरामद किये जब वो इन्हे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 328 भारतीय दंड विधान और 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जबलपुर के अधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में लाइन अटैच किया गया है। अधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के द्वारा एक प्रकरण में हाईकोर्ट में आधा अधूरा चालान पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में थाना प्रभारी अधारताल विजय विश्वकर्मा को लाइन अटैच किया गया है