Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jun-2024

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दो लोगो को बनाया निशाना शहर में दिनों दिन आवारा कुत्तों का ब आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गली- मोहल्ले में आवारा कुत्तों से आमजन परेशान है। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शहर के कुंडिपुरा और बैल बाजार में दो लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बना है। दोनो युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । उसके बावजूद भी नगर निगम और प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा है । फोर लेन बनाने को लेकर सड़क परिवहन से मिले सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने आज सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने सावनेर - नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से क्षेत्र की जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और इस मार्ग को फोर लेन बनाने के लिए मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जल्द निर्माण शुरू करने के लिए निवेदन किया गया । पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे अमरवाड़ा अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है । इसी क्रम में आज तीन दिवसीय दौरे पर पीसीसी चीफ़ अमरवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पदधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनावी रणनीति तैयार की है । इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह पर भी तीखे बार किये। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे भी साथ मौजूद रहे। थर्ड आई ऑपरेशन के तहत दो शातिर चोर पकड़ाए एसपी मनीष खत्री ने आज कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि पुलिस ने थर्ड आई ऑपरेशन के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख 65 हज़ार रु. की मशरूका बरामद की है। पुलिस ने दोंनो आरोपियों के ऊपर विभिन्न धराओं पर मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। जमुनिया नर्सरी पहुंचकर कलेक्टर ने देखा मल्टी लेयर क्रॉपिंग मॉडल कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज उद्यान विभाग के शासकीय उद्यान रोपणी जमुनिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नर्सरी में विभिन्न उद्यानिकी फसलों के पौधों की तैयार मल्टी लेयर क्रॉपिंग मॉडल मधुमक्खी पालन जैविक सब्जी उत्पादन एवं एवं विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह सहित उद्यानिकी विभाग का अमला मौजूद रहा। भरतादेव प्लांट की सफाई: बारिश में गंदे पानी ने मिलेगी निजात निगमयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर शहर के भरतादेव स्थित मानसून के पूर्व 11.5 mld प्लांट की क्लेरी कैलकुलेटर की साफ सफाई कराई गई। जिससे बारिश में आने वाले गंदे पानी की प्रभावी तरीके से पूरी क्षमता से कम समय में साफ करके उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्य से निकाय के रहवासियों को बारिश के अस्वच्छ पानी से निजात मिलेगी। सीईओ की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज जिला बाल कल्याण समिति एवं संरक्षण समिति डीसीडब्ल्यूपीसी की बैठक जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक बाल संरक्षण समिति और समाजसेवी संस्थाएं महिला बाल विकास श्रम विभाग पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर बाल श्रम को रोकने के लिए जैसे भिक्षावृत्ति बाल श्रम जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई । साथ ही संबंधित लोगों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। बिजली नही तो वोट नही ग्रामीणों ने जताया विरोध अमरवाड़ा विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम कोहिल्या के दनवई और लालबर्रा के मोहल्ला निवास कर रहे दर्जनों लोग ने बिजली विभाग पहुंचकर अपना विरोध जताया है ।उन्होंने बताया कि हमारे मोहल्ले में अभी बिजली की सुविधा शुरू नही की गई है । जिसके कारण हमें अंधरे में अपना जीवन यापन करना है।यदि हमारी समस्या हल नही होती है। तो हम आगामी समय मे होने वाले विधानसभा उपचुनाव का विरोध करते हुए मतदान का बहिष्कार करेंगे मंगलवार बुधवार की रात हुआ हादसा मंगलवार बुधवार की रात नागपुर रोड पर सतीजा पेट्रोल पंप के सामने भीषण सड़क हादसे में मौके पर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। वही उसके साथ दूसरा व्यक्ति को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया है। तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे के हालत में गाड़ी चला रहा था।