इन्दौर - नगर निगम इन्दौर और इंदौर विकास प्राधिकरण से अनुदान लेकर इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी की संस्था लोक संस्कृति मंच इन्दौर में मालवा उत्सव मेला लगाती है इस बार भी यह मेला स्थानीय लाल बाग परिसर में लगाया गया था जिसमें देश भर के नेता अभिनेताओं के हाथ ख्यात कलाकारों ने शिरकत की थी। मेले की समाप्ति के बाद सांसद शंकर लालवानी की लोक संस्कृति मंच संस्था पर नगर निगम ने गंदगी फैलाने के लिए 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया हैै। इसके लिए बाकायदा संस्था के कार्यालय पर चालान भेजा गया है। निगम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेला समाप्त होने के बाद संस्कृति मंच ने परिसर में ही गंदगी छोड़ दी थी। टूटे डिब्बे फटे फ्लैक्स व अन्य कचरा परिसर में सप्ताह भर से फैला हुआ था। बताया जा रहा है इन्दौर नगर निगम और इन्दौर विकास प्राधिकरण से अनुदान प्राप्त शंकर लालवानी की संस्था द्वारा आयोजित इस मेले मालवा उत्सव में 100 से ज्यादा स्टॉल लगे थे और इनमें से किसी ने भी कचरे का सही निपटारा नहीं किया था खाली बाक्स भी मैदान में बिखरे पड़े थे । लालबाग परिसर में हर रोज सुबह हजारों लोग सैर करने आते हैं ऐसे में वहां फैले कचरे की बदबू से उनको परेशानी हो रही थी इस पर लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की। जिसके बाद क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक ने लोक संस्कृति मंच को 21 हजार रुपये का चालान भेजा। चालान में ठोस अपशिष्ट नियमों के उल्लघंन का हवाला दिया गया है। बता दें कि इसके पहले चलते मालवा उत्सव केे बीच प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई करते मेले में अवैैध काॅलोनी की बुकिंग कर रहे एक स्टाॅल को भी सील करने की कार्रवाई की थी। अब गंदगी के लिए आयोजक संस्था पर 21 हजार का जुर्माना निगम द्वारा लगाया गया है। ज्ञात हो कि नगर निगम इस मेले के लिए अनुदान भी देता है क्या अब भविष्य में निगम द्वारा यह अनुदान बंद किया जाएगा या जारी रखेगा। यह प्रश्न भी सोशल साइट्स पर चटकारे लेते सांसद शंकर लालवानी की संस्था की करतूत बताते उछल रहा है।