Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jun-2024

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कहा कि राहुल गांधी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. सभी को अपने राजनैतिक दल के नेता चुनने का अधिकार है. नेता प्रतिपक्ष बनने पर राहुल गांधी को बधाई. प्रतिपक्ष की सकारात्मक भूमिका होती है लेकिन जिस प्रकार की राजनीति इन्होंने की है मुझे नहीं लगता है कि वो निभा पाएंगे. प्रदेश में आज मनाए जाने वाले शाला प्रवेशोत्सव को लेकर अरुण साव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. आज से शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. नये प्रवेशी विद्यार्थियों का विद्यालय में स्वागत है. हमारी सरकार अच्छी और गुणवत्ता पूर्व शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री के साप्ताहिक जनदर्शन को लेकर अरुण साव ने कहा कि जनदर्शन में लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं उनकी बातें सुनी जाती है समस्याओं का निदान होता है. इससे लोगों को बड़ा फ़ायदा होता है. मंत्रिपरिषद के अयोध्या दर्शन पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत ही शीघ्र तिथियां निर्धारित होंगी. सभी रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. आरंग में गौ रक्षकों पर एकपक्षीय कार्यवाई को लेकर बजरंग दल के आज जेल भरो आंदोलन पर अरुण साव ने कहा कि सरकार अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रही है. सभी संगठनों को लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है. क़ानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर सभी अपनी भूमिका बना सकते हैं. कांग्रेस के बीजेपी के राज में सुरक्षित नहीं है बयान पर अरुण साव ने कहा कि सरकार का काम आप सभी के सामने है.ये लोकतंत्र है किसी संगठन को किसी मुद्दे पर बात रखनी है तो सरकार उनकी बात सुनेगी समझेगी और संभव कार्यवाई करेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साय ने बताया कि उन्होंने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने बताया कि किस तरह से राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने के लिए काम कर रही है और हम कैसे नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. . मुख्यमंत्री साय ने लोकसभा अध्यक्ष के लिये एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से दावेदारी पेश किए जाने पर कहा कि आज़ादी के बाद लगातार लोकसभा अध्यक्ष का निर्विरोध चुना गया है. लेकिन इस बार विपक्ष परंपरा को तोड़ने की बात कर रहा है. रायपुर शहर के सबसे ऊंचे बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया है। साथ ही एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में रायपुर के संभागायुक्त कलेक्टर पुलिस अधीक्षक शासकीय विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों स्कूलों के शिक्षक एवं छात्रों छात्राओं सहित एनजीओ सहित शहरवासियों ने अपनी उपस्थिति दी । इस अवसर पर संभाग आयुक्त संजय अलंग ने सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।