मध्यप्रदेश में विवादों से घिरी सोम डिस्टिलरीज के शेयरों लगातार गिरते जा रहे है। पिछले तीन महीने में सोम के शेयर में 50% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल में जहा कंपनी के शेयर 281 रुपये थे। जो जून में 111 रुपये पर आ गए। यानी सोम के शेयर में तीन महीने में 50% से अधिक की गिरावट आयी है। दरअसल सोम पिछले तीन महीने से विवादों में चल रही है। पहले कंपनी पर मध्यप्रदेश सरकार के 583 करोड़ रुपये बकाया होने की खबरे आयी इसके बाद कंपनी को तेलंगाना सरकार ने भी तगड़ा झटका दिया। तेलंगाना सरकार ने सोम की शराब फैक्ट्री लगाने की परमिशन रद्द कर दी। इसके बाद सोम को एक और तगड़ा झटका लगा। मध्यप्रदेश में सोम की रायसेन स्थित शराब फैक्ट्री पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने छापा डाला इस दौरान 59 बाल श्रमिक काम करते पाए गए। वर्तमान मे सोम डिस्टिलरीज की रायसेन स्थित फैक्ट्री को सील कर उसका लायसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। जिसके चलते सोम के शेयर में तेजी से गिरावट आ रही है । अगर सोम में निवेश करने वाले सावधान नहीं हुए तो उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है।