नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने ली शपथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू आज शाम 6 बजे ने संसद भवन में शपथ लिया । इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के गमछे को सर पर बांधकर शपथ लेते हुए नजर आए बता दे कि विवेक बंटी साहू ने अपने चुनाव के दौरान आदिवासी भाइयों को यकीन दिलाया था कि वह सांसद जाएंगे तो आदिवासी समाज के पीले गमछे को ओढ़ कर जाएंगे। जो आज उन्होंने पूरा किया। पत्नी ने भाजपा को दिया वोट तो पति ने दी तलाक़ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया जहां पर एक मुश्लिम महिला ने जब भाजपा को वोट दिया तो पति ने उसे तलाक दे दिया। हालांकि पीड़ित महिला ने पूर्व में भी पति के ऊपर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया । पीड़ित महिला का निक़ाह 8 वर्ष पूर्व हुआ है। उसका 6 वर्षीय पुत्र भी है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल तलाक लेने का असली कारण क्या है। नकाबपोश चोरों ने किराना दुकान में की चोरी धरम टेकड़ी चौकी क्षेत्र के वार्ड नं 10 सिद्धिविनायक कालोनी में रविवार-सोमवार की दरमियान रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने किराना दुकान की शटर तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया। दुकान संचालक जित्तू चाचड़ा ने बताया कि लगभग दुकान से 15 से 20 हजार की सामग्री समेत नगदी चोरी हुई है। दुकान संचालक ने चौकी पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमे दो चोर चोरी को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है। सिवनी में गौ हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन बीते दिनों हुए पड़ोसी जिले सिवनी में आज सामाजिक तत्व द्वारा लगभग 80 गाय को नृशंस हत्या कर दी गई जिसको लेकर आज शहर के विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सिवनी कांड को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस क्रम में आज पुजारी संघ के सदस्यों ने भी सिवनी मव घटित हुई गौहत्या कांड को लेकर आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। इसी क्रम में आज अधिवक्ता संघ ने सिवनी कांड को लेकर आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा तमाम विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अपने विभाग के अधिकारियों से शासन की योजनाओं की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश जारी किए। इसी के साथ सीएम हेल्पलाइन में होने वाली शिकायतो के निराकरण की जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई। आंचलिक साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी आयोजित शहर के खजरी रोड़ स्थित एकलव्य कॉलोनी में आज आंचलिक साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान शहर के तमाम कवियों ने अपनी कविता सुनाते हुए मंत्र मुग्ध हो गए। इसी क्रम में सभी सदस्यों ने देश के ऊपर अपनी जान निछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्ति की एवं उनके बलिदान को लेकर सभी ने अपनी बात रखी।