देवरी क्षेत्र के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास तेज रात रफ्तार डंपर बाइक सवार को कुचलकर भाग गया।हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 7 बजे ग्राम गोटेंगांव से शटरिंग प्लेट लेकर बाइक से जा रहे उमेश उर्फ छोटू लोधी पिता तेजराम लोधी उम्र 20 साल पीछे बाइक पर महेंद्र पिता निरंजन लोधी निवासी पिपरिया नंदे उम्र 20 साल बाइक से ग्राम मपिपरिया जा रहे थे। महेंद्र बाइक पर बैठकर शटरिंग प्लेट पकड़े हुए था।नेशनल हाईवे 44 साई मंदिर के पास क्रासिंग के दौरान अज्ञात तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उमेश लोधी की का आधा हिस्सा ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया और बाइक दूर तक फिंक गई। हादसे में उमेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वहीं महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है।