Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jun-2024

वर्तमान कलेक्टर दर से वेतन प्रदाय करने और 15 वर्ष कार्य करने के बाद स्थायी किये जाने की मांग को लेकर नपा के सफाई कर्मियों द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ जाएंगे। जनपद पंचायत बैहर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका के गरीब मजदूरों द्वारा नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारी सूरज ब्रहे के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवासीय पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि आवासीय भूमि का पट्टा नहीं दिया गया है जिससे शासन की योजना और पीएम आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इन ग्रामीणों को पट्टा प्रदान कर आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में मंगलवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किरनापुर की लीला चावरे के आवेदन पर जनजाति कार्य विभाग से पेंशन सम्बंधी फाइल मंगवाते हुए पूरी जानकारी समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आवेदनों पर मानवता के नाते प्रकरणों में देरी नही होनी चाहिए। लीला चावरे ने आवेदन में बताया कि उनके पति जनजाति कार्य विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में कार्य करते थे। उनकी मृत्यु के उपरांत पेंशन का लाभ भी प्राप्त नही हुआ और न ही एनपीएस की राशि या अन्य स्वत्वों का भुगतान किया गया। मंगलवार को किरनापुर में हिर्री के बाजार में मत्स्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए ७२ किलो मछली जब्त की है। मत्स्य अधिकारी पूजा रोडगे ने बताया कि मत्स्याखेट प्रतिबंध अवधि के दौरान लोकल माइनर और मेजर कार्प रोहू कतला और मृगल प्रजाति की मछलियां जब्त की गई है। जब्ती के बाद नीलाम की गई। मप्र नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 32 के तहत कार्यवाही की गई है। इसमें 42 किलो लोकल माइनर और 30 किलो मेजर कार्प और अन्य जब्त की गई। नीलामी से प्राप्त राशि ५०५० रुपये शासकीय कोष में जमा की जाएगी।