Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jun-2024

गोंडवाना साम्राज्य की महारानी अदम्य शौर्य पराक्रम और स्वाभिमान की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहाँ नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह विधायक सुशील कुमार तिवारी इंदु संतोष वरकड़े डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह पूर्व विधायक नन्दिनी मरावी भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू भी थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समाधि स्थल पर रानी दुर्गावती अमर रहे के नारों के बीच रानी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया तथा समाधि स्थल पर पौधे रोपे। रानी की समाधि पर पूजा और श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने समाधि स्थल पर ही रानी दुर्गावती के सुपुत्र वीरनारायण को भी पुष्पांजलि अर्पित की।डॉ यादव ने आदिवासी समाज के आराध्य बड़ादेव की पूजा अर्चना की। बाद में नगाड़े पर थाप दी । जबलपुर में एक बुजुर्ग द्वारा दूकानदार को नकली जेवर देकर असली जेवर ले जाने का मामला सामने आया है। लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत सुहागण आभूषण सोने चांदी का व्यापार करने वाले दुकानदार मुकेश अग्रवाल की दूकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बुजुर्ग आदमी के कारनामे रिकॉर्ड हो गए है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकली सोना बेचकर असली सोना ले जाने वाले शख्श की तलाश कर रही है। दुकानदार का कहना है की बुजुर्ग उनके पास कान के दो टॉप्स बेचने को आया था। इन टॉप्स को देखकर दुकानदार ने बुजुर्ग से कहा की सोने के इन टॉप्स को पहले गलाना पड़ेगा। पुराने सोने के टॉप्स को गलाने के बाद ही दूसरा सोने का सामान बेचा जाएगा। जबलपुर के घमापुर इलाके में एक नकाबपोश युवक द्वारा एक व्यक्ति के घर पर बम फेंकने का विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। विडिओ में एक युवक जो की मुंह पर कपडा बंधे हुए है वो रात के वक्त आता है और ताबदतौड़ दो बम घर पर फेंकता है। बम एक के बाद एक फूटते है और मोहल्ले में हो हल्ला मच जाता है। बम फेकने के बाद आरोपी मौके से तुरंत भाग जाता है। घटना का विडिओ सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घमापुर थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी श्यामू बेन का पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र बेन से किसी बात को लेकर पुराना विवाद था। जबलपुर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्वारीघाट इलाके में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हें नमन किया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा की श्यामप्रसाद मुखर्जी ने देश में सामाजिक एकता के लिए कार्य किया। यही वजह है उन्होंने एक पंक्ति में अंतिम छोर पर बैठे लोगो के लिए कार्य किया। उन्ही के कार्यों को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता कार्य कर रहा है। शेयर मार्केट स्टाक ट्रेडिंग मे लगाने के नाम पर 37 लाख 44 हजार 850 रूपये डिमेट अकाउंट मे ना लेकर षणयंत्र पूवर्क व्यक्तिगत खातों मे लेकर धोखाधडी करने वालो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज थाना ग्वारीघाट में राजेन्द्र प्रजापति निवासी ग्वारीघाट ने लिखित शिकायत की कि दिपीका तथा सागर ने बेईमानी पूर्वक छल से 37 लाख 44 हजार 850 रूपये शेयर मार्केट स्टाॅक ट्रेडिंग मे लगाने के नाम पर अपने बैंक अकांउट्स में प्राप्त करते हुये धोखाधडी की है।